मशहूर टिक टॉक स्टार की मौत: मॉल की पार्किंग लॉट में मिली लाश.... फैली सनसनी.....

TikTok Star Death Tik Tok Star Cooper Noriega Death: मशहूर टिक टॉक स्टार कूपर नोरिगिया (Cooper Noriega) की मॉल के पार्किंग एरिया में लाश मिली है. कूपर नोरिगिया (Cooper Noriega) का महज 19 साल की उम्र में निधन हो गया है. कूपर नोरिगिया (Cooper Noriega) की मौत की खबर से फैंस सदमे में हैं. वह महज 19 साल के थे और 17 लाख से ज्‍यादा उनके फॉलोवर्स थे. उनकी मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. (Tik Tok Star Cooper Noriega Death)

मशहूर टिक टॉक स्टार की मौत: मॉल की पार्किंग लॉट में मिली लाश.... फैली सनसनी.....
मशहूर टिक टॉक स्टार की मौत: मॉल की पार्किंग लॉट में मिली लाश.... फैली सनसनी.....

TikTok Star Death

 

Tik Tok Star Cooper Noriega Death: मशहूर टिक टॉक स्टार कूपर नोरिगिया (Cooper Noriega) की मॉल के पार्किंग एरिया में लाश मिली है. कूपर नोरिगिया (Cooper Noriega) का महज 19 साल की उम्र में निधन हो गया है. कूपर नोरिगिया (Cooper Noriega) की मौत की खबर से फैंस सदमे में हैं. वह महज 19 साल के थे और 17 लाख से ज्‍यादा उनके फॉलोवर्स थे. उनकी मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. (Tik Tok Star Cooper Noriega Death)

 

कूपर की मौत से कुछ घंटे पहले उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्‍ट किया था, जिसमें उन्‍होंने लिखा था, ‘ऐसा कौन सोचता है कि वो लोग जवानी में मर जाएंगे.’ इस वीडियो के पोस्‍ट करने के कुछ घंटे बाद ही कूपर मृत पाए गए. वीडियो में वह बेड पर लेटे नजर आ रहे थे. कूपर के शरीर पर हिंसा के कोई सबूत नहीं मिले हैं और कोई अन्‍य अनहोनी होने की आशंका से भी इनकार किया जा रहा है. (Tik Tok Star Cooper Noriega Death)

 

 

फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. कूपर के लिए मेंटल हेल्‍थ बहुत अहम था. हाल ही में उन्‍होंने एक डिस्‍कार्ड ग्रुप बनाया था, जहां वह अपने फॉलोवर्स के साथ मेंटल हेल्‍थ पर बात किया करते थे. उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा था, 'अगर आप अपने इमोशन को बाहर निकालना चाहते तो आइए और जुड़िए. मैंने इसे बनाया है, क्योंकि मैं आपसे प्यार करता हूं और मैं इसे लेकर संघर्ष कर रहा हूं. (Tik Tok Star Cooper Noriega Death)