Home Loan Offer : घर खरीदारों के लिए खुशखबरी ! ये 5 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, यहां देखें, चेक करें ब्याज दरें...
Home Loan Offer: Good news for home buyers! These 5 banks are offering the cheapest home loan, see here, check interest rates ... Home Loan Offer : घर खरीदारों के लिए खुशखबरी ! ये 5 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, यहां देखें, चेक करें ब्याज दरें...




Home Loan Rates :
सभी बैंकों ने लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. हालांकि, सभी बैंकों द्वारा मुहैया कराए जाने वाले होम लोन की ब्याज दरें अलग-अलग हैं. यहां हम आपको 5 ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोन महंगा होने के बाद भी बाकी बैंकों के मुकाबले सबसे सस्ता होम लोन दे रहे हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने रेपो रेट को 4.40 से बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने 8 जून को रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. आरबीआई के इस ऐलान के बाद से ही तमाम बैंकों ने भी सभी तरह के लोन की ब्याज दरें बढ़ाना शुरू कर दिया है. यूं तो रेपो रेट बढ़ने के बाद सभी तरह के लोन महंगे हो जाते हैं लेकिन होम लोन लेने वाले लोगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा. दरअसल, होम लोन की चुकौती बाकी लोन के मुकाबले काफी लंबे समय तक चलती है और इसका अमाउंट भी काफी ज्यादा होता है. (Home Loan Offer)
कौन-सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन :
रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी किए जाने के बाद सभी बैंकों ने लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. हालांकि, सभी बैंकों द्वारा मुहैया कराए जाने वाले होम लोन की ब्याज दरें अलग-अलग हैं. यहां हम आपको 5 ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोन महंगा होने के बाद भी बाकी बैंकों के मुकाबले सबसे सस्ता होम लोन दे रहे हैं. (Home Loan Offer)
बैंक |
आरएलएलआर |
न्यूनतम ब्याज दर (प्रतिशत) |
अधिकतम ब्याज दर (प्रतिशत) |
---|---|---|---|
बैंक ऑफ महाराष्ट्र |
7.2% |
6.8% |
8.2% |
बैंक ऑफ बड़ौदा |
6.9% |
6.9% |
8.25% |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया |
7.2% |
6.9% |
8.6% |
पंजाब एंड सिंध बैंक |
6.6% |
6.9% |
7.75% |
बैंक ऑफ इंडिया |
7.25% |
6.9% |
8.6% |
स्त्रोत: ETIG |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र दे रहा सबसे सस्ता होम लोन :
सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन देने वालें 5 बैंकों में शामिल सभी सरकारी बैंक हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6.8 फीसदी की न्यूनतम ब्याज दरों पर सबसे सस्ता होम लोन दे रहा है. जबकि अधिकतम ब्याज दरों में पंजाब एंड सिंध बैंक 7.75 फीसदी पर किफायती लोन मुहैया कर रहा है. बताते चलें कि होम लोन की ब्याज दरें, लोन के अमाउंट और उसकी अवधि के आधार पर कम-ज्यादा होती हैं. (Home Loan Offer)
35 दिनों में 0.90 फीसदी बढ़ गया रेपो रेट :
बताते चलें कि रिजर्व बैंक ने 35 दिनों के भीतर रेपो रेट में 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है. आरबीआई ने 4 मई, 2022 को रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी करते हुए इसे 4 से 4.40 फीसदी कर दिया था. इसके बाद, आरबीआई ने 8 जून को एक बार फिर रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया. भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बार रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की, जिससे रेपो रेट 4.40 फीसदी से बढ़कर 4.90 फीसदी हो गया. (Home Loan Offer)