Kinetic Luna Electric: 50 KM प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ेगी इलेक्ट्रिक लूना, कीमत मात्र 69900 रूपए, पुरानी यादें को ताज़ा करने के लिए हुआ लॉन्च...

Kinetic Luna Electric: Electric Luna will run at a top speed of 50 KM per hour, priced only at Rs 69900, launched to refresh old memories... Kinetic Luna Electric: 50 KM प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ेगी इलेक्ट्रिक लूना, कीमत मात्र 69900 रूपए, पुरानी यादें को ताज़ा करने के लिए हुआ लॉन्च...

Kinetic Luna Electric: 50 KM प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ेगी इलेक्ट्रिक लूना, कीमत मात्र 69900 रूपए, पुरानी यादें को ताज़ा करने के लिए हुआ लॉन्च...
Kinetic Luna Electric: 50 KM प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ेगी इलेक्ट्रिक लूना, कीमत मात्र 69900 रूपए, पुरानी यादें को ताज़ा करने के लिए हुआ लॉन्च...

Kinetic Luna Electric :

 

नया भारत डेस्क : 90 के दशक में भारतीय सड़कों पर धूम मचाने वाली काइनेटिक (Kinetic) द्वारा बनाई गई लूना (Luna) मोपेड को आज भी कई पसंद करते हैं। काइनेटिक ग्रीन ने 7 फरवरी को ई-लुना को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक मोपेड को ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट से सेल कर रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 26 जनवरी, 2024 से शुरू कर दी थी। इसे 500 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 69,990 रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर दी गई जानकारी के अनुसार, इसे ओशन ब्लू तू कलर में खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसमें 2 केडब्ल्यूएच को लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इसमें 2 पॉट की मोटर दी गई है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 110 केएम तक होगी। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। (Kinetic Luna Electric)

4 घंटे में मोपेड हो जाएगी फुल चार्ज: कंपनी इस गाड़ी के साथ एक पोर्टेबल चार्जर भी देगी। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को 4 घंटे में में फुल चार्ज किया जा सकेगा। सेफ्टी के लिए इसमें दोनों सिरों पर कॉम्बी इम

ब्रेक मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक मोपेड का कुल ब वजन १% किलो है। ई-लुना की लंबाई 1.985 एम, चौड़ाई 0.735 एम, ऊंचाई 1.036 एम और व्हीलबेस 1335 एमएम है। इसकी सीट की हाइट 760 एमएम है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170 एमएम है। (Kinetic Luna Electric)