Metro Elderly Person Video: किसान के गंदे कपड़े देख मेट्रो में चढ़ने से रोका, वायरल हुआ वीडियो तो मच गया हंगामा....

Metro Elderly Person Video: Stopped a farmer from boarding the metro after seeing his dirty clothes, video went viral, created an uproar... Metro Elderly Person Video: किसान के गंदे कपड़े देख मेट्रो में चढ़ने से रोका, वायरल हुआ वीडियो तो मच गया हंगामा....

Metro Elderly Person Video: किसान के गंदे कपड़े देख मेट्रो में चढ़ने से रोका, वायरल हुआ वीडियो तो मच गया हंगामा....
Metro Elderly Person Video: किसान के गंदे कपड़े देख मेट्रो में चढ़ने से रोका, वायरल हुआ वीडियो तो मच गया हंगामा....

Metro Elderly Person Video :

 

नया भारत डेस्क : भारत में सबसे पहले मेट्रो की शुरुआत कोलकाता में हुई थी, जिसने लोगों के सफर को काफी आसान बना दिया था. हालांकि अब तो देश के कई शहरों में मेट्रो की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई समेत कई अन्य शहर भी शामिल हैं. वैसे तो मेट्रो में सफर करने का अधिकार देश के हर नागरिक को है, लेकिन कई बार कुछ लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला आजकल काफी चर्चा में है, जिसने पूरे देश में हंगामा मचा दिया है.

बेंगलुरु में एक किसान को तब मेट्रो में चढ़ने से रोक दिया गया जब पाया गया कि उसने गंदे कपड़े पहने थे. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि धोती-कुर्ता पहने एक बुजुर्ग शख्स मेट्रो में सफर करने के लिए आया था.

देखिए वीडियो