Urfi Javed Facts: Urfi Javed ने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स के लिए कह दी इतनी बड़ी बात...

Urfi Javed Facts: Urfi Javed said such a big thing for Bollywood filmmakers... Urfi Javed Facts: Urfi Javed ने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स के लिए कह दी इतनी बड़ी बात...

Urfi Javed Facts: Urfi Javed ने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स के लिए कह दी इतनी बड़ी बात...
Urfi Javed Facts: Urfi Javed ने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स के लिए कह दी इतनी बड़ी बात...

Urfi Javed Facts : 

 

नया भारत डेस्क : उर्फी जावेद यूनिक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बनकर उभरी हैं. वो अपने फैशन सेंस और बोल्ड कॉस्टयूम के चलते सुर्ख़ियों में रहती हैं. वो जहां भी जाती हैं, सबकी नजरें उनपर ही टिक जाती हैं. कई लोग उनकी पॉपुलैरिटी से जलते भी हैं क्योंकि लोगों का आरोप है कि उर्फी तन दिखाकर पैसे कमा रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्फी ने इस बात को कबूला है कि वो एक्सपोज करके पैसा कमा रही हैं लेकिन ऐसा करने वाली वो पहली महिला नहीं हैं. (Urfi Javed Facts) 

फिल्मों में कब से ये सब हो रहा: उर्फी

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई में उर्फी ने कहा, मैं ये बात मानती हूं कि मैं सेक्सुअलाइजेशन को कैश करवा रही हूं लेकिन ये नया नहीं है. फिल्मों में ये होना आम बात है और डायरेक्टर्स सदियों से ऐसा करते आ रहे हैं. वो फिल्मों में महिलाओं को सेक्सुअलाइज करते हैं लेकिन महिलाएं हमेशा गालियां खाती हैं जबकि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स इससे जमकर पैसे बनाते हैं. मैंने ये ट्रिक अपने लिए अपनाई ताकि मैं खुद पैसे कमा पाऊं.  (Urfi Javed Facts) 

उर्फी के लिए काम कर गई ये ट्रिक

उर्फी ने कहा कि एक्टर के तौर पर उन्हें शुरुआत करने में काफी स्ट्रगल करना पड़ा लेकिन बिग बॉस ओटीटी में छोटे से सफर से ही उन्हें ये समझ आ गया कि भले ही वो इस शो से एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं लेकिन वो इससे कई मौके भुना सकती हैं. उर्फी बोलीं, मैं समझ गई थी कि प्रसिद्धि पाने का सिर्फ यही चांस है, एक सक्सेस और आप अच्छे पैसे कमा सकते हो. तो मैंने कैमरे के सामने एक्सपोज करना शुरू किया जिससे लोगों की नजर में आऊं. तब मैंने पैसे के बारे में नहीं सोचा था लेकिन अटेंशन के बारे में सोचा क्योंकि इसके बाद कोई रास्ता निकाला जा सकता था. (Urfi Javed Facts)