Live Frog Found in Noodles : रेस्टोरेंट में बैठकर आधा खाना खा चुका था शख्स, तभी पता चला अंदर पड़ा था जिंदा मेंढक, नज़ारा देख उड़ जायेंगे आपके होश- यहाँ देखें वीडियो...

Live Frog Found in Noodles: The person had eaten half the food while sitting in the restaurant, then it was found that a live frog was lying inside, you will be shocked to see the sight – watch the video here… Live Frog Found in Noodles : रेस्टोरेंट में बैठकर आधा खाना खा चुका था शख्स, तभी पता चला अंदर पड़ा था जिंदा मेंढक, नज़ारा देख उड़ जायेंगे आपके होश- यहाँ देखें वीडियो...

Live Frog Found in Noodles : रेस्टोरेंट में बैठकर आधा खाना खा चुका था शख्स, तभी पता चला अंदर पड़ा था जिंदा मेंढक, नज़ारा देख उड़ जायेंगे आपके होश- यहाँ देखें वीडियो...
Live Frog Found in Noodles : रेस्टोरेंट में बैठकर आधा खाना खा चुका था शख्स, तभी पता चला अंदर पड़ा था जिंदा मेंढक, नज़ारा देख उड़ जायेंगे आपके होश- यहाँ देखें वीडियो...

Live Frog Found in Noodles :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हमें बहुत हंसी आती है मगर कभी-कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जब एक शख्स को ऐसे नूडल्स परोस दिए गए जिसमें जिंदा मेंढक पड़ा था. हैरानी की बात है कि ग्राहकों को भी इसकी भनक नहीं लगी कि जो नूडल्स वो खा रहा है उसके अंदर मेंढक पड़ा हुआ है. (Live Frog Found in Noodles)

नूडल्स में मिला जिंदा मेंढक

पूरी घटना का वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है. बताया जाता है कि वीडियो जापान के किसी रेस्तरां का है. जहां भूख लगने पर शख्स ने नूडल्स का ऑर्डर दिया. नूडल्स सामने आते ही शख्स फटाफट नूडल्स खाने लगा और कुछ देर में पूरा बॉक्स साफ कर दिया. इसी बीच बॉक्स में किसी अजीब चीज पर उसकी नजर पड़ी है. उसे अगले ही पल किसी गड़बड़ का अंदाजा हो गया. (Live Frog Found in Noodles)

हिला देगा नजारा

शख्स ने तुरंत चॉपस्टिक्स उठाई और बॉक्स में घुमाने लगा. उसे तुरंत अंदाजा हो गया कि बॉक्स में अजीब चीज कुछ और नहीं बल्कि एक मेंढक था. हैरानी की बात है कि मेंढक भी जिंदा था जो बॉक्स में हिलते हुए नजर आता है. वो कैमरे की तरफ भी देखता है. (Live Frog Found in Noodles)

हिला देगा ये वीडियो-