Lion Viral News: शेर से बचकर झाड़ियों में छिपा था जानवर, तभी हो गई एक गलती, फिर जो हुआ, देखें विडियो...
Lion Viral News: The animal was hiding in the bushes after escaping from the lion, then a mistake was made, what happened next, watch the video... Lion Viral News: शेर से बचकर झाड़ियों में छिपा था जानवर, तभी हो गई एक गलती, फिर जो हुआ, देखें विडियो...




Lion Viral News :
नया भारत डेस्क : जंगल का कोई भी दूसरा जानवर शेर से पंगा लेने की हिम्मत नहीं कर पाता है. कुछ जानवर को छोड़ दिया जाए तो सभी शेर को देखते ही दुम दबाकर भाग निकलते हैं. शेर अगर शिकार पर निकला हो तो वो उसे अंजाम तक पहुंचाकर ही वापस आता है. अभी शेर से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसमें आप देखेंगे कि शिकार के लिए शेर एक जानवर के पीछे पड़ जाता है. मगर शिकार भी चालाक निकलता है और शेर को मात देने के तरीके ढूंढ निकालता है. मगर अंत का नजारा होश उड़ा देने वाला है. (Lion Viral News)
जानवर के पीछे पड़ा शेर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शेर शिकार की तलाश में इधर-उधर भटकता है. कुछ ही देर में उसकी नजर अपने शिकार पर पड़ जाती है. जानवर भी समझ चुका था कि शेर ने उसे अपने निशाने पर ले लिया है. जानवर भागता हुआ गया और झाड़ियों में कहीं छिप गया. शेर ने उसका खूब पीछा किया और वहां तक पहुंच गया जहां जानवर छिपा हुआ था. जानवर शेर की बगल वाली झाड़ियों में ही छिपा था. शेर भी एक पल के लिए भ्रम में चला गया कि एकाएक उसका शिकार कहां चला गया. (Lion Viral News)
यहां देखिए शेर का हमला-