Girl Dance Viral News : 'टम टम' गाने पर तीन महिलाओं ने काट दिए धर्राटे, लगाया गजब का ठुमका, आखिरी वाले ने तो कमाल ही कर दिया- यहाँ देखें वीडियो...
Girl Dance Viral News: Three women danced on the song 'Tum Tum', danced amazingly, the last one did wonders - watch the video here... Girl Dance Viral News : 'टम टम' गाने पर तीन महिलाओं ने काट दिए धर्राटे, लगाया गजब का ठुमका, आखिरी वाले ने तो कमाल ही कर दिया- यहाँ देखें वीडियो...




Girl Dance Viral News :
नया भारत डेस्क : इन दिनों टम टम गाने का इन्टरनेट पर ऐसा क्रेज लोगों में है कि भैया… इस पर रील्स की बाढ़ ही आ गई। यह गाना तमिल फिल्म ‘एनिमी’ (Enemy) का है, जिसे थमन एस ने कंपोज किया है। जबकि विवेक ने इस गीत को लिखा है। जबकि श्री वर्धिनी, अदिति, सत्या यामिनी, रोशनी और तेजस्विनी ने गाने को गाया है। (Girl Dance Viral News)
हाल ही, अभिनेत्री मेघा ने इस गाने पर अपनी फ्रेंड्स के साथ बेहतरीन डांस किया, जिसे देखकर पब्लिक उनकी फैंस हो गई। जी हां, इस इंस्टाग्राम रील को खबर लिखे जाने तक 56 लाख व्यूज और 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक ने लिखा कि सॉरी लेडीज, आंटी ने महफिल लूट ली। दूसरे ने कहा कि हमारी नजर तो साड़ी वाली पर अटक गई। (Girl Dance Viral News)
डांस मूव्स ने जीता पब्लिक का दिल-