Viral Video: शादी के स्टेज पर दूल्हे पर चढ़ा रोमांस का ऐसा भूत कि दुल्हन समेत मेहमान भी हो गये शर्म से पानी-पानी, देखें ये वायरल Video...
Viral Video: Such a ghost of romance descended on the groom on the stage of marriage that even the guests including the bride became watery with shame, watch this viral video... Viral Video: शादी के स्टेज पर दूल्हे पर चढ़ा रोमांस का ऐसा भूत कि दुल्हन समेत मेहमान भी हो गये शर्म से पानी-पानी, देखें ये वायरल Video...




Social Media Trending :
नया भारत डेस्क : एक दूल्हे को शादी के मौके परकिया ऐसा जिसके बाद उसने जो किया, उसे जानकर आप भी सोंच में पड़ जाएंगे। आपने कई तरह की शादियां अटेंड की होंगी, कुछ में आप केवल अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए गए होंगे तो कुछ में आपने एक्टिवली हिस्सा लिया होगा. लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूसरी शादियों (Marriages) से कुछ अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. ये वीडियो जरा लीग से हटकर है. यहां पर दूल्हे ने डांस करते-करते दुल्हन के साथ कुछ ऐसा किया जिसे देख आप भी दूल्हे को पसंद करने लगेंगे.
दूल्हा-दुल्हन का रोमांटिक डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दुल्हन (Bride) दूल्हे के साथ खुशी से डांस कर रही है. दूल्हा दुल्हन का घूंघट उठाता है लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर सभी मेहमान हूटिंग (Hooting) करते नजर आते हैं. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...
देखे वीडियो :