IAS Topper : टीना डाबी की IAS बहन रिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जल्द संभालेंगी असिस्टेंट कलेक्टर का पद...

IAS Topper Tina Dabi's IAS sister Riya got a big responsibility, will soon take over the post of Assistant Collector...

IAS Topper : टीना डाबी की IAS बहन रिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जल्द संभालेंगी असिस्टेंट कलेक्टर का पद...
IAS Topper : टीना डाबी की IAS बहन रिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जल्द संभालेंगी असिस्टेंट कलेक्टर का पद...

IAS Toppers :

 

आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) की छोटी बहन भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रिया डाबी (Ria Dabi) को राजस्थान सरकार ने अलवर शहर में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर तैनात किया है. रिया चर्चाओं में रहने वाली IAS अधिकारी टीना डाबी के परिवार में अब एक और अधिकारी की एंट्री हो गई है। खबर है कि उनकी छोटी बहन रिया ने भी IAS की परीक्षा पास कर ली है। खास बात है कि उन्होंने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है। (IAS Toppers)

खबर है कि रिया को भी राजस्थान के अलवर जिला दिया गया है। वह, जिले में सहायक कलेक्टर के तौर पर काम करेंगी। इस उपलब्धि पर बड़ी बहन टीना ने भी बधाई दी है। उन्होंने UPSC परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की है। खास बात है कि महज 23 साल की उम्र में ही रिया ने यह कठिन परीक्षा पास की है। अब दोनों बहनें एक ही राज्य में नियुक्त होंगी। (IAS Toppers)

रिया ने ग्रेजुएशन राजधानी दिल्ली स्थित लेडी श्रीराम कॉलेज से किया है। ग्रेजुएट होने के तुरंत बाद ही उन्होंने UPSC के लिए तैयारी शुरू कर दी थी।  साल 2020 में वह पहली बार इस परीक्षा में शामिल हुईं और इसे पास कर लिया। इधर, टीना हाल में एक बार फिर IAS अधिकारी अतहर आमिर खान से तलाक के बाद चर्चाओं में आ गईं थी। (IAS Toppers)