Social Media Viral News: दिल दहल देने वाला विडियो हो रहा viral बेहद तेज रफ्तार एंबुलेंस हादसे का शिकार, 4 की मौत, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल,..देखे मौत का LIVE VIDEO….
Social Media Viral News: Heartbreaking video going viral Victim of very high speed ambulance accident, 4 killed, heart will be shaken after watching video, ..watch LIVE VIDEO of death




Social Media Viral Video :
तेज रफ्तार एक एबुलेंस बिंदूर के पास एक टोल गेट पर दुर्घटना का शिकार हो गई, एम्बुलेंस मरीज को होन्नावरा ले जा रही थी, इस घटना में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मी इस एंबुलेंस के लिए रास्ता क्लियर करते दिख रहे हैं, लेकिन एंबुलेंस की रफ्तार बेकाबू हो चुकी थी और मानों ड्राइवर का उसपर नियंत्रण ही नहीं रहा।
ये वीडियो सामने आया है-