CG- नशे में धुत्त लेडी टीचर: महिला शिक्षिका शराब पीकर पहुँची स्कूल... स्कूल के कमरे में बेसुध मिली शिक्षिका... पुलिस ने करवाया मुलाहिजा... फिर जो हुआ.....

Chhattisgarh Drunk Lady Teacher, Female Teacher Reached the School after Drinking, Lady Teacher found Unconscious in the School Room जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के टिकैतगंज प्राथमिक विद्यालय में महिला शिक्षिका शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंची. शिक्षिका स्कूल के कमरे में शराब के नशे में बेसुध कुर्सी पर पड़ी मिली. स्कूल के निरीक्षण पर पहुंचे BEO ने जब इस नजारे को देखा, तो उसने तत्काल महिला पुलिस को बुलवाकर शिक्षिका का मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल भिजवाया गया. जगपति भगत शिक्षिका के पद पर पदस्थ है. प्रधान पाठक अनुसार शिक्षिका जगपति भगत शराब पीने की आदि हैं.

CG- नशे में धुत्त लेडी टीचर: महिला शिक्षिका शराब पीकर पहुँची स्कूल... स्कूल के कमरे में बेसुध मिली शिक्षिका... पुलिस ने करवाया मुलाहिजा... फिर जो हुआ.....
CG- नशे में धुत्त लेडी टीचर: महिला शिक्षिका शराब पीकर पहुँची स्कूल... स्कूल के कमरे में बेसुध मिली शिक्षिका... पुलिस ने करवाया मुलाहिजा... फिर जो हुआ.....

Chhattisgarh Drunk Lady Teacher, Female Teacher Reached the School after Drinking, Lady Teacher found Unconscious in the School Room

 

जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के टिकैतगंज प्राथमिक विद्यालय में महिला शिक्षिका शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंची. शिक्षिका स्कूल के कमरे में शराब के नशे में बेसुध कुर्सी पर पड़ी मिली. स्कूल के निरीक्षण पर पहुंचे BEO ने जब इस नजारे को देखा, तो उसने तत्काल महिला पुलिस को बुलवाकर शिक्षिका का मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल भिजवाया गया. जगपति भगत शिक्षिका के पद पर पदस्थ है. प्रधान पाठक अनुसार शिक्षिका जगपति भगत शराब पीने की आदि हैं.

 

अक्सर शराब सेवन कर स्कूल में आने पर प्रधान पाठिका द्वारा शिक्षिका को चेतावनी भी दिया गया था. लेकिन शिक्षिका की आदम में सुधार नही हुआ. महिला पुलिस डाक्टरी मुलाहिजा के लिए लेकर गई. आज सुबह भी शिक्षिका शराब के नशे में स्कूल पहुंची हुई थी. स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बजाये शिक्षिका क्लास रूम में नशे की हालत में कुर्सी पर बेसुध होकर सो रही थी. इसी दौरान सुबह 11 बजें के लगभग बीईओं स्कूल के निरीक्षण पर पहुंच गये. 

 

उन्होने मौके पर शिक्षिका की इस हालत को देख तत्काल इस मामले की जानकारी आला अधिकारियों को देने के बाद महिला पुलिस को स्कूल में बुलाया गया. महिला पुलिस की मदद से शिक्षिका को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल भिजवाया गया, ताकि शराब सेवन की पुष्टि हो सके. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उक्त महिला शिक्षिका पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात बीईओं ने कही हैं. बीईओं सिद्दीकी ने बताया कि स्कूल में शराब सेवन कर आना गंभीर मामला है.