CG- ड्रग्स केस में बार संचालक गिरफ्तार: पुलिस ने देर रात की बड़ी कार्रवाई... चर्चित भूगोल बार में ड्रग्स परोसने वाला संचालक गिरफ्तार... दो माह पहले 'मौली' के साथ पकड़ा गया था मैनेजर... बार के मैनेजर ने उगला था राज....
Chhattisgarh Bilaspur Bhugol bar director Ankit Agarwal arrested in drugs case बिलासपुर। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने एक्शन लिया। भूगोल बार के संचालक अंकित अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। थाना चकरभाठा का मामला है। विगत दिनों ड्रग्स मामले में भूगोल बार का मैनेजर गिरफ्तार हुआ था। मैनेजर ने संचालक अंकित अग्रवाल पर लगाया था आरोप उन्ही की शह में ड्रग्स का व्यापार कर रहा था। MDMA प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी अंकित अग्रवाल पिता राजेश अग्रवाल उम्र 36 वर्ष, निवासी रामा लाइफ सकरी बिलासपुर है।




Chhattisgarh Bilaspur Bhugol bar director Ankit Agarwal arrested in drugs case
बिलासपुर। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने एक्शन लिया। भूगोल बार के संचालक अंकित अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। थाना चकरभाठा का मामला है। विगत दिनों ड्रग्स मामले में भूगोल बार का मैनेजर गिरफ्तार हुआ था। मैनेजर ने संचालक अंकित अग्रवाल पर लगाया था आरोप उन्ही की शह में ड्रग्स का व्यापार कर रहा था। MDMA प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी अंकित अग्रवाल पिता राजेश अग्रवाल उम्र 36 वर्ष, निवासी रामा लाइफ सकरी बिलासपुर है।
आरोपी योगेश द्विवेदी उर्फ राम जो भूगोल बार में मैनेजर का कार्य करता था। उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ MDMA जप्त होने पर गिरफ्तार किया गया था। उक्त प्रकरण में पुख्ता साक्ष्य मिलने पर अन्य आरोपी अंकित अग्रवाल पिता राजेश अग्रवाल उम्र 36 वर्ष निवासी रामा लाइफ सकरी बिलासपुर को गिरफ्तारी किया गया है तथा प्रकरण से संबंधित ऐसे अन्य व्यक्ति जो संसूचित मादक पदार्थ की वित्तपोषण, संधारण, ऐसे अपराधियों को संश्रय देने का कार्य करते हैं।
इस संबंध में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। शहर में भूगोल बार हमेशा में विवाद में रहा है जहाँ आएदिन संचालक के शह पर गुर्गों द्वारा मारपीट कर जबरदस्ती वसूली की जा रही थी जिसकी शिकायत पुलिस के पास थी वही विगत दिनों इसी भूगोल बार का मैनेजर भी ड्रग्स के साथ पकड़ाया था उसने संचालक अंकित अग्रवाल के कहने में पर ड्रग्स बेचने की बात कही थी। पुलिस ने इन सब को जांच में ले लिया था और जांच को आगे बढ़ते हुए आज आखिर अंकित अग्रवाल को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर ही लिया।