कलेक्टर के फटकार के बावजूद मस्तूरी क्षेत्र में नहीं सुधर रहा सरकारी स्कूलों का बिगड़ा हुआ सिस्टम सेमराडीह में स्कूल खुला बच्चे पहुचें पर शिक्षक मौजूद नहीं यहाँ 10:30 तक नहीं हुआ था प्रार्थना क्या ऐसे में गढ़बो नवाँ छत्तीसगढ़ का सपना होगा सकार पढ़े पूरी खबर

कलेक्टर के फटकार के बावजूद मस्तूरी क्षेत्र में नहीं सुधर रहा सरकारी स्कूलों का बिगड़ा हुआ सिस्टम सेमराडीह में स्कूल खुला बच्चे पहुचें पर शिक्षक मौजूद नहीं यहाँ 10:30 तक नहीं हुआ था प्रार्थना क्या ऐसे में गढ़बो नवाँ छत्तीसगढ़ का सपना होगा सकार पढ़े पूरी खबर
कलेक्टर के फटकार के बावजूद मस्तूरी क्षेत्र में नहीं सुधर रहा सरकारी स्कूलों का बिगड़ा हुआ सिस्टम सेमराडीह में स्कूल खुला बच्चे पहुचें पर शिक्षक मौजूद नहीं यहाँ 10:30 तक नहीं हुआ था प्रार्थना क्या ऐसे में गढ़बो नवाँ छत्तीसगढ़ का सपना होगा सकार पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//क्षेत्र में सरकारी स्कूलों का हाल सुधरने का नाम नहीं ले रहा है भले ही बड़े अधिकारी कितने भी दावे करें पर जमीन पर सीन कुछ और ही होता है इसमे मस्तूरी मुख्यालय में बैठे बड़े अधिकारियों की लापरवाही का ही नतीजा है कि आज सिस्टम इतना बे लगाम हो गया है आज हम आपको मस्तूरी ब्लाक के पचपेड़ी क्षेत्र के सेमराडीह में स्थित प्राथमिक स्कूल की दशा बताते हैं दरअसल यहां स्कूल तो टाइम पर खुल गया पर दोनों शिक्षक नदारत रहे स्कूल सफाई कर्मचारी के भरोसे छोड़ चले गए शिक्षक वहीं सफाई कर्मचारी से जब हमने बात किया तो वह बताते हैं कि गांव का जो शिक्षक है वह आया था और घर से नहा कर आ रहा हूं बोल कर चला गया वही जो दूसरा शिक्षक है उसका कोई पता नहीं है ना ही उन्होंने नहीं आने या छुट्टी लेने की जानकारी स्कूल में दी हैं वहीं ग्रामीण बताते हैं कि शिक्षकों का यह रवैया लगातार कई महीनो से चल रहा है कभी आते हैं कभी नहीं आते हैं जिससे बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ दिखाई दे रहा है ग्रामीण यह भी कहते हैं कि उनकी यह स्थिति देखकर हमने कई बार पंचायत स्तरीय बैठक कर स्कूल में और शिक्षक बुलाए जाने की मांग रखी है कहीं ना कहीं यह जो लापरवाही शिक्षक बरत रहे हैं इसमें बड़े अधिकारियों का भी हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता नहीं तो यह इतनी लापरवाही बिल्कुल नहीं करते