CG ब्रेकिंग न्यूज़ : शंकरपुर वार्ड में आज सर्वे का दुसरा दिन रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास...




शंकरपुर वार्ड में आज सर्वे का दुसरा दिन रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास
रक्तदान को जन अभियान बनाने छात्र युवा मंच चला रहा सर्वे अभियान
राजनांदगांव। छात्र युवा मंच संगठन के स्थापना दिवस व 12 जुलाई 2009 में शहीद पुलिस अधीक्षक व 29 जवानों की याद मे उनकी सहादत को नमन करते हुए शंकारपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दुर करने लोगों मे रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य के साथ छात्र युवा मंच के प्रदेश सचिव भागवत वर्मा जी के नेतृत्व में 19 जून से शंकरपुर वार्ड के घरो- घर जाकर लोगो को रक्तदान के लिए जागरूक कर रक्तदान के फायदों से उवगत कराया और सर्वे कार्य किया गया आज दुसरे दिन जिसमे लोगो से उनका राय लिया गया इस सर्वे अभियान मे मनीष साहु भी उनके साथ सम्मिलित रहे।
प्रदेश सचिव भागवत वर्मा ने बताया कि संगठन रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही हैं छत्तीसगढ़ के इतिहास में सर्वाधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच संगठन द्वारा 77 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका है यह हमारा 78 वा रक्तदान शिविर होगा ,इस शिविर के आयोजन से पहले प्रतिदिन संगठन के प्रत्येक सदस्य शंकरपुर वार्ड के प्रत्येक घरो मे जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है।
मनीष साहू प्रदेश महामंत्री ने बताया कि आज सर्वे का दुसरा दिन यह सर्वे कार्य रक्तदान शिविर के आयोजन दिनांक से एक दिन पहले तक चलेगा और प्रत्येक घरो तक जागरूकता संदेश पहुचाने का प्रयास किया जाएगा साथ ही जिस भी क्षेत्र मे हम रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे वहां भी एक महीने पुर्व से हि प्रत्येक घरो मे जा-जाकर सर्वे और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे ताकि समाज मे लोगो के बीच फैली भ्रांतियो को दुर कर हर घरो घर रक्तदाता निर्माण कर सके ताकी आपात स्थिति मे लोगो को रक्त के लिए इधर-उधर भटकना ना पडे वे स्वयं ही रक्तदान कर अपने परिजन की जान बचाऐ ताकि रक्त की कमी से कोई भी व्यक्ति या मरीज अपनी जान ना गंवाये।