Magarmach Aur Murgi Ka Video: मगरमच्छ को चकमा देकर खेल गई मुर्गी, हाथ मलता रह गया मगरमच्छ – देखें वीडियो...
Magarmach Aur Murgi Ka Video: The chicken played by dodging the crocodile, the crocodile was left rubbing its hands - watch the video... Magarmach Aur Murgi Ka Video: मगरमच्छ को चकमा देकर खेल गई मुर्गी, हाथ मलता रह गया मगरमच्छ – देखें वीडियो...




Magarmach Aur Murgi Ka Video :
नया भारत डेस्क : इंटरनेट की दुनिया में वाइल्ड एनिमल से जुड़ी वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं वजह है जानवरों का अलग-अलग अंदाज. सोशल मीडिया पर फिर इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि नदी किनारे मुर्गी खड़ी है और उस पर नजर पड़ते ही मगरमच्छ भागकर उसकी ओर आता है. लेकिन उसका शिकार नहीं कर पाता है.
मुर्गी का शिकार नहीं कर सका मगरमच्छ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुर्गी टहलते हुए नदी के किनारे पहुंचती है. लेकिन वो इस बात से बेखबर रहती है कि मगरमच्छ की नजर उस पर पड़ चुकी है. मौका पाते ही वो तेजी से मुर्गी को पकड़ने के लिए बढ़ता है. जैसे ही मगरमच्छ मुर्गी को जबड़ने में पकड़ता है वो उछलकर दूसरी ओर चली जाती है.
यहां देखें वीडियो