Sister in Law Dance: जीजा को देखती ही, बातों में फंसाकर जूता ले भागी साली, फिर करने लगी ऐसी हरकत- यहाँ देखें वीडियो...
Sister in Law Dance: On seeing the brother-in-law, sister-in-law ran away with the shoe, then started doing such an act- watch the video here... Sister in Law Dance: जीजा को देखती ही, बातों में फंसाकर जूता ले भागी साली, फिर करने लगी ऐसी हरकत- यहाँ देखें वीडियो...




Sister in Law Dance:
नया भारत डेस्क : शादियों में जीजा-साली के खूब सारे नजारे देखने को मिलते हैं जब नए-नए तरीके अपनाकर सालियां अपने जीजा से पैसे ऐंठती हैं. इसमें जूता चुराई और रिबन कटाई की रस्म प्रमुख होती है. इसमें जीजा को ना चाहकर भी सालियों को पैसे देने ही पड़ते हैं. ठीक इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साली बातों में उलझाकर अपने जीजा के जूते ले भागती है. (Sister in Law Dance)
जीजा के जूते ले भागी साली
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा शादी स्थल पर कुर्सी लगाकर बैठा हुआ है. पीछे से सालियां उसके जूते को चुराने का प्लान बनाती है. तभी उसकी एक साली आती है और जूता उठाने लगती है. लेकिन दूल्हा यहां काफी मुस्तैद था. उसने उसे पकड़ लिया. साली ने झटपट दूसरा तरीका अपनाया और डांस करने लगी. डांस जैसे ही खत्म हुआ वो जूते को उठाकर भाग निकली. (Sister in Law Dance)
यहां देखिए गजब वीडियो-