Tomato Price: टमाटर की कीमत एक रुपये किलो से भी कम, यहां 40 पैसे किलो बिक रहा टमाटर, किसानों की मजदूरी भी नहीं निकल पा रही.....

Tomato Price, Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में टमाटर के दाम एक रुपये प्रति किलो से नीचे गिर गए हैं। मध्यप्रदेश में टमाटर का बुरा हाल हुआ है। पिछले साल दिसंबर में टमाटर का भाव 40 से 50 रुपये तक मिल रहा था। लेकिन इस साल टमाटर का दाम इतना गिर गया है कि किसान खून के आंसू रोने को मजबूर हैं। किसानों ने बताया कि एक कैरेट 20 से 30 रुपये किलो में बिक रही है। 

Tomato Price: टमाटर की कीमत एक रुपये किलो से भी कम, यहां 40 पैसे किलो बिक रहा टमाटर, किसानों की मजदूरी भी नहीं निकल पा रही.....
Tomato Price: टमाटर की कीमत एक रुपये किलो से भी कम, यहां 40 पैसे किलो बिक रहा टमाटर, किसानों की मजदूरी भी नहीं निकल पा रही.....

Tomato Price

 

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में टमाटर के दाम एक रुपये प्रति किलो से नीचे गिर गए हैं। मध्यप्रदेश में टमाटर का बुरा हाल हुआ है। पिछले साल दिसंबर में टमाटर का भाव 40 से 50 रुपये तक मिल रहा था। लेकिन इस साल टमाटर का दाम इतना गिर गया है कि किसान खून के आंसू रोने को मजबूर हैं। किसानों ने बताया कि एक कैरेट 20 से 30 रुपये किलो में बिक रही है। 

 

यदि प्रति किलो के हिसाब से देखें तो 40 से 50 पैसे प्रति किलोग्राम टमाटर का भाव किसानों को मिल रहा है। मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा मंडी, शाजापुर मंडी समेत अन्य मंडियों में इसी कदर किसान परेशान हैं। अधिकारियों के अनुसार, दिसंबर और जनवरी में टमाटर आवक बढ़ने के कारण दाम कम हो जाते हैं। इस साल भी ऐसा हुआ है। इस साल टमाटर का उत्पादन बेहद अधिक हो गया है, जबकि खपत न के बराबर हैं। 

 

इसी कारण में बाजार में टमाटर खरीदार नहीं मिल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि किसान टमाटर की खपत के लिए अन्य विकल्पों को आजमा सकते हैं। किसान टमाटो सॉस केचप, चटनी बनाकर बेच सकते हैं। किसानों का कहना है कि दो बीघा टमाटर की खेती की। इसमें 30 हजार रुपये से ज्यादा खर्च हो चुका है। मंडी में टमाटर एक रुपये से दो किलो में बिक रहा है। मंडी में लाना तक का भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा।