Beating Viral News : दिलेर बहनों ने मनचले को सिखाया सबक, इन हरकतों से थे परेशान, बेल्ट से की पिटाई, देखते रह गये लोग- देखें वीडियो...
Beating Viral News: The impudent sisters taught a lesson to the mischievous, were troubled by these antics, beat them with belts, people kept watching – watch the video... Beating Viral News : दिलेर बहनों ने मनचले को सिखाया सबक, इन हरकतों से थे परेशान, बेल्ट से की पिटाई, देखते रह गये लोग- देखें वीडियो...




Beating Viral News :
नया भारत डेस्क : कई बार लाख सबक सिखाने के बाद भी कुछ मनचले इन हरकतों को करने से बाज नहीं आते हैं. लेकिन कभी-कभार कोई मनचलों को ऐसा सबक सिखा देता है जिसे वो ताउम्र याद ही करते हैं. ऐसा ही मामला गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया है. इसमें दो बहनों ने मिलकर एक मनचले को अच्छा सबक सिखा दिया. दोनों ने मिलकर सरेआम उसकी पिटाई कर दी. लोग उनके साहस की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. (Beating Viral News)
मनचले की कर दी पिटाई
बताया जा रहा है कि मनचला एक लड़की का पीछा करता था. इसलिए उसकी बड़ी बहन भी उसके साथ स्कूल जाने लगी. एक बार फिर स्कूल जाते समय शख्स ने उनका पीछा किया. लेकिन इस बार दोनों ने कुछ और ही ठाना था. दोनों ने मिलकर उसकी सरेआम पिटाई कर दी. दोनों बहनों ने लात घूंसे और बेल्ट से मनचले की पिटाई कर दी. देखते ही देखते मौके पर भीड़ भी जमा हो गई. लोगों ने इस दृश्य को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. पिटाई के बाद मनचला अपने चेहरे को छिपाता हुआ नजर आ रहा है. आरोपी की पहचान विजय सरकटे के रूप में हुई है. (Beating Viral News)
लड़कियों ने दिया साहस का परिचय
बहुत कम ही ऐसा देखने में आता है कि कि कोई लड़की छेड़खानी होने पर मनचले को सबक सिखाए. लेकिन इस वीडियो में जिस तरह दो बहनों ने मनचले की खबर ली सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दो बहनें उस शख्स की सड़क पर पिटाई कर रही हैं. बताया ये भी जा रहा है कि लड़की की मां ने बेटियों को मजबूत होने और मनचले को सबक सिखाने को कहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पीछा करने के साथ-साथ पॉस्को अधिनियन के तहत भी केस दर्ज किया है. (Beating Viral News)
देखें वायरल वीडियो:-