Viral Video: दिल दहला देने वाला हादसा ! हैवी ट्रक को उठाने के चक्कर में हवा में उछलकर नदी में जा गिरी क्रेन, देखे वीडियो...
Viral Video: Heartbreaking Accident! Crane jumped in the air and fell into the river while trying to lift the heavy truck, watch the video... Viral Video: दिल दहला देने वाला हादसा ! हैवी ट्रक को उठाने के चक्कर में हवा में उछलकर नदी में जा गिरी क्रेन, देखे वीडियो...




Funny Viral Video :
सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाले हादसे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें पुल से नदी में गिरे ट्रक को उठाने के प्रयास में क्रेन ही टूटकर नदी में जा गिरती है. यह घटना ओडिशा के तालचेर शहर की है. रविवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नदी में जा गिरा. जिसे बाहर निकालने के लिए दो क्रेन को लगाया गया था. लेकिन तभी एक क्रेन की केबल टूट जाती है. इसके बाद जो कुछ भी होता है, उसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
तालचेर कस्बे में पुल से नदी में ट्रक के गिरने के बाद उसे निकालने के लिए दो क्रेन मौके पर पहुंची. दोनों क्रेन की मदद से बेल्ट लगाकर ट्रक को उठाने का प्रयास किया जा रहा था, तभी एक क्रेन की बेल्ट टूट गई. इससे ट्रक का पूरा लोड दूसरे क्रेन पर चला गया और क्रेन अचानक हवा में लहराने लगती है.
फिर अनियंत्रित होकर धड़ाम से पुल से नीचे नदी में जा गिरती है. वायरल हो रहे वीडियो में क्रेन को तेजी से पुल से नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है. पानी में गिरने के बाद ऑपरेटर क्रेन के अंदर ही था. गनीमत ये रही कि समय रहते वह पानी से फौरन बाहर निकल आया और मामूली चोटों के साथ बच गया.
यहां देखिए भयानक क्रेन हादसे का वीडियो