Viral Video : अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कुली’ का गाना ‘एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा’ में मास्टर साहब ने दिखाया ऐसा जबरदस्त डांस, जिसे देख कर लोग बोले...

Viral Video: In the song 'Accident Ho Gaya Rabba Rabba' from Amitabh Bachchan's film 'Coolie', Master Sahib showed such a tremendous dance, seeing which people said... Viral Video : अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कुली’ का गाना ‘एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा’ में मास्टर साहब ने दिखाया ऐसा जबरदस्त डांस, जिसे देख कर लोग बोले...

Viral Video : अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कुली’ का गाना ‘एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा’ में मास्टर साहब ने दिखाया ऐसा जबरदस्त डांस, जिसे देख कर लोग बोले...
Viral Video : अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कुली’ का गाना ‘एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा’ में मास्टर साहब ने दिखाया ऐसा जबरदस्त डांस, जिसे देख कर लोग बोले...

Social media Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : आज के समय में सोशल मीडिया का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.आए दिन अक्सर ही फेसबुक,व्हट्सएप या किसी अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. ऐसा ही एक मास्टर साहब का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे मास्टर साहब स्कूल में ही नन्हे छात्रों के सामने नाचना और गाना शुरू कर देते हैं और खूब कमर मटकाते नजर आते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्लासरूम के बाहर बरामदे में एक दरी बिछाई हुई है, जिसपर लाइन से बच्चे बैठे हुए हैं. वहीं उनके बगल में मास्टर साहब अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कुली’ का गाना ‘एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा’ गाते हुए एकदम मस्ती में कमर मटका रहे हैं, जबकि बच्चे उन्हें यूं नाचते-गाते हुए देख कर खूब हंस रहे हैं, मुस्कुरा रहे हैं. स्कूल में किसी टीचर को यूं कमर मटकते हुए शायद ही आपने देखा होगा. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, लेकिन साथ ही कुछ लोग स्कूल के अंदर यह नजारा देख कर गुस्से में भी हैं और टीचर पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

देखिए वीडियो :