RuPay Credit Card : RuPay क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी! UPI से कर सकेंगे पेमेंट, नहीं देना होगा कोई चार्ज, जानें पूरा प्रोसेस व सीमा...
RuPay Credit Card: Good news for RuPay credit card holders! You will be able to pay with UPI, will not have to pay any charge, know the complete process and limit... RuPay Credit Card : RuPay क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी! UPI से कर सकेंगे पेमेंट, नहीं देना होगा कोई चार्ज, जानें पूरा प्रोसेस व सीमा...




Rupay Credit Card :
नया भारत डेस्क : रुपे क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर हैं. अब उनको यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं देना होगा. हालांकि, इस छूट के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट 2,000 रुपये तक रखी गई है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने हाल में जारी एक सर्कुलर में कहा है कि रुपे क्रेडिट कार्ड धारकों को यह छूट RBI के निर्देशों के अंतर्गत है. पिछले चार साल से रुपे क्रेडिट कार्ड ऑपरेशनल हैं. सभी बड़े बैंक अपने कॉमर्शियल और रिटेल सेगमेंट्स में यह कार्ड जारी कर रहे हैं.
NPCI ने 4 अक्टूबर को जारी अपने सर्कुलर में कहा, ''सभी तरह के ट्रांजैक्शन पर क्रेडिट कार्ड को सक्षम करने के लिए ऐप्स पर क्रेडिट कार्ड ऑन-बोर्डिंग के दौरान, डिवाइस बाइंडिंग और UPI पिन सेटिंग प्रॉसेस को कस्टमर की मंजूरी माना जाएगा.'' इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए ऐप से मौजूदा प्रॉसेस क्रेडिट कॉर्ड पर भी लागू माना जाएगा. (Rupay Credit Card)
क्या होंगे बदलाव
एमडीआर एक व्यापारी द्वारा किसी बैंक को अपने ग्राहकों से क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने के लिए चुकाई जाने वाली लागत है। जब भी किसी के व्यापारी के स्टोर में भुगतान के लिए कार्ड का उपयोग किया जाता है, यह शुल्क देना होता है। एनपीसीआई ने यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी है। (Rupay Credit Card)
घरेलू पेमेंट गेटवे को मिलेगा बढ़ावा
सर्कुलर के अनुसार, क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता और ऐप इस तरह के लेनदेन के लिए क्रेडिट कार्ड के लाइफ साइकिल के प्रत्येक लेनदेन के लिए ग्राहक को सही सूचनाएं भेजेंगे। यह कदम डोमेस्टिक पेमेंट गेटवे को बढ़ावा देगा और लोगों के बीच रुपे कार्ड को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। ग्राहकों को ऐड-ऑन कार्ड से जुड़ा एक अलग मोबाइल नंबर रखने की जरूरत होगी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही क्रेडिट कार्ड से यूपीआई के भुगतान की अनुमति दी गई थ। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रबीशंकर ने कहा था कि क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने का मूल उद्देश्य ग्राहक को भुगतान के व्यापक विकल्प प्रदान करना है। (Rupay Credit Card)