Multibagger Stocks : इस कम्पनी ने निवेशको को बना दिया करोड़पति, 1 लाख रुपये के बन गए 4 करोड़, जाने एक शेयर की कीमत...

Multibagger Stocks: This company made investors millionaires, 1 lakh rupees became 4 crores, know the price of one share... Multibagger Stocks : इस कम्पनी ने निवेशको को बना दिया करोड़पति, 1 लाख रुपये के बन गए 4 करोड़, जाने एक शेयर की कीमत...

Multibagger Stocks : इस कम्पनी ने निवेशको को बना दिया करोड़पति, 1 लाख रुपये के बन गए 4 करोड़, जाने एक शेयर की कीमत...
Multibagger Stocks : इस कम्पनी ने निवेशको को बना दिया करोड़पति, 1 लाख रुपये के बन गए 4 करोड़, जाने एक शेयर की कीमत...

Multibagger Stocks :

 

नया भारत डेस्क : शेयर बाजार के तरफ लोगों का एक विशेष आकर्षण देखने को मिल रहा है. इसका मुख्य कारण है लोगों को मिलने वाले रिटर्न. निवेशकों को भी सलाह दी जाती है कि जब तक वे निवेश कर सकते हैं तब तक स्टॉक में निवेशित रहें। बाजार जानकारों के अनुसार, एक शेयर बाजार निवेशक व्यवसाय मॉडल और भविष्य में उस व्यवसाय की अपेक्षित लाभ को देखते हुए गुणवत्ता वाले स्टॉक का चयन करता है। एक निवेशक को किसी स्टॉक में तब तक निवेशित रहना चाहिए जब तक कि उस स्टॉक में निवेश करने के ये कारण मौजूद हैं। (Multibagger Stocks)

आपको बता दें कि इन सारे कारणों के अलावा जो सबसे महत्वपूर्ण है वो है धैर्य. शेयर बाजार में निवेश के सबसे महत्वपूर्ण गुणों में से एक धैर्य है. भारत रसायन के शेयर इस बात का जीता जागता उदाहरण हैं. भारत रसायन के शेयरों ने पिछले 20 साल में 47000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। भारत रसायन के शेयर इस अवधि में 20 रुपये से बढ़कर 9000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी भारत रसायन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 14315 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 8280 रुपये है। (Multibagger Stocks)

1 लाख रुपये के बना दिए 4 करोड़ रुपये से ज्यादा

भारत रसायन के शेयर 2 अप्रैल 2003 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 20.55 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 25 अप्रैल 2023 को एनएसई में 9780 रुपये पर बंद हुए हैं। एग्रो केमिकल कंपनी भारत रसायन के शेयरों ने इस पीरियड में इनवेस्टर्स को 47491 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 2 अप्रैल 2003 को भारत रसायन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयरों को न बेचा होता तो मौजूदा समय में शेयरों की वैल्यू 4.71 करोड़ रुपये होती। (Multibagger Stocks)

10 साल में शेयरों ने दिया 8700% का रिटर्न

भारत रसायन के शेयरों ने पिछले 10 साल में 8710 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 3 मई 2013 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 111 रुपये के स्तर पर थे। भारत रसायन के शेयर 25 अप्रैल 2023 को एनएसई में 9780 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 3 मई 2013 को यानी करीब 10 साल पहले भारत रसायन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयरों को न बेचा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की कुल वैल्यू 88.10 लाख रुपये होती। (Multibagger Stocks)