SBI FD scheme for customers : SBI लेकर आया है शानदार स्कीम! FD पर मिलेगा 7.60% का ब्याज, साथ ही मिलेंगे ये कई बेनिफिट्स, निवेश से पहले इन बातों को जान लें...

SBI FD scheme for customers: SBI has brought a great scheme! 7.60% interest will be available on FD, along with these many benefits, know these things before investing… SBI FD scheme for customers : SBI लेकर आया है शानदार स्कीम! FD पर मिलेगा 7.60% का ब्याज, साथ ही मिलेंगे ये कई बेनिफिट्स, निवेश से पहले इन बातों को जान लें...

SBI FD scheme for customers : SBI लेकर आया है शानदार स्कीम! FD पर मिलेगा 7.60% का ब्याज, साथ ही मिलेंगे ये कई बेनिफिट्स, निवेश से पहले इन बातों को जान लें...
SBI FD scheme for customers : SBI लेकर आया है शानदार स्कीम! FD पर मिलेगा 7.60% का ब्याज, साथ ही मिलेंगे ये कई बेनिफिट्स, निवेश से पहले इन बातों को जान लें...

SBI FD scheme for customers :

 

नया भारत डेस्क : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. बैंक ने घरेलू और एनआरआई ग्राहकों के लिए अपनी Fixed Deposit योजना फिर से शुरू कर दी है। एसबीआई ने कहा कि घरेलू और एनआरआई ग्राहकों के लिए एसबीआई अमृत कलश जमा एफडी योजना आकर्षक ब्याज दरों’ के साथ आती है और इसका पीरियड 400 दिनों का है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक रिटेल टर्म डिपॉजिट अमृत कलश स्कीम 400 दिनों की है। SBI बैंक अमृत कलश योजना पर 7.10 फीसदी का ब्याज दे रहा है। (SBI FD scheme for customers)

क्या है एसबीआई अमृत कलश योजना ? 

अमृत कलश एसबीआई की तरफ से पेश की गई एक खास तरह की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना है। एसबीआई की इस योजना में सामान्य कटेगरी के ग्राहकों को 7.10 प्रतिशत के हिसाब से सालाना ब्याज का फायदा दिया जाता है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 7.60 फीसदी सालाना है। योजना का मेच्योरिटी पीरियड 400 दिनों का है। एसबीआई की यह स्कीम उन लोगों के लिए है, जो सुरक्षित तरीके से अपने पैसे पर रिटर्न पाना चाहते हैं। (SBI FD scheme for customers)

एसबीआई ने इस स्कीम को 15 फरवरी 2023 को भी लॉन्च किया था। पहले यह स्कीम 31 मार्च 2023 तक के लिए खुली थी। अब बैंक ने इसे 12 अप्रैल को फिर से पेश किया है। फिलहाल यह स्कीम 30 जून 2023 तक खुली रहेगी। इस स्कीम के तहत अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक के निवेश किए जा सकते हैं। इसके साथ-साथ एसबीआई ने वीकेयर सीनियर सिटिजन एफडी स्कीम को 30 जून 2023 तक के लिए बढ़ाया है। इसे सबसे पहले मई 2020 में पेश किया गया था। (SBI FD scheme for customers)

इस स्कीम के तहत ग्राहकों को मासिक, तिमाही अथवा अर्द्ध-वार्षिक आधार पर ब्याज चुनने का विकल्प मिलता है। इस स्कीम पर इनकम टैक्स एक्ट के तहत टीडीएस लागू होता है , वहीं इस स्कीम में परिपक्वता से पहले निकासी अथवा उसके आधार पर लोन लेने की सुविधा भी मिलती है। (SBI FD scheme for customers)

ये हैं एसबीआई अमृत कलश जमा एफडी योजना की 10 महत्वपूर्ण बातें  :

1. एसबीआई अमृत कलश योजना 12.04.2023 से 30.06.2023 तक है। यानी ग्राहक 30 जून 2023 तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

2. एफडी का पीरियड : 400 दिन.

3. अमृत कलश योजना में अधिकतम 2 करोड़ रुपये कर सकते हैं जमा.

4. ब्याज दर: आम जनता के लिए 7.10% है। साथ ही वरिष्ठ नागरिक, कर्मचारी और कर्मचारी पेंशनभोगियों को 0.50 फीसदी का अधिक ब्याज मिलेगा.

5. ब्याज का पेमेंट: इसमें ब्याज का पेमेंट हर महीने, तिमाही, छमाही और सालाना मिलता है। ब्याज पर टीडीएस काटकर मिलेगा.

6. टीडीएस: आयकर अधिनियम के अनुसार टैक्स लगेगा।

7. समय से पहले इसमें से पैसा निकाल सकते हैं।

8. इस योजना पर लोन ले सकते हैं।

9. ये योजना ब्रांच, ऑनलाइन और योनो ऍप से ले सकते हैं।

10. अमृत कलश जमा करने के लिए किसी अलग उत्पाद कोड की जरूरत नहीं है। एसबीआई ने इससे पहले फरवरी में अमृत कलश डिपॉजिट लिमिटेड के लिए पेश किया था।