AI Features Smartphones : Oppo और OnePlus यूजर्स के लिए बड़ी खबर! मिलने जा रहे है 100 से ज्यादा AI Features, यहाँ देखें पूरी लिस्ट...
AI Features Smartphones: Big news for Oppo and OnePlus users! More than 100 AI features are going to be available, see the complete list here... AI Features Smartphones : Oppo और OnePlus यूजर्स के लिए बड़ी खबर! मिलने जा रहे है 100 से ज्यादा AI Features, यहाँ देखें पूरी लिस्ट...
AI Features Smartphones :
नया भारत डेस्क : Oppo और OnePlus के लाखों यूजर्स को 100 से भी ज्यादा AI फीचर्स मिलने वाले हैं। कंपनी जल्द ही अपने कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS में इन्हें इंटिग्रेट करने वाली है। ओप्पो ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo के जरिए Android 14 बेस्ड कलर ओएस में इन फीचर को जोड़े जाने की घोषणा की है। लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वाले सभी डिवाइसेज ColorOS के इन नए AI फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा। (AI Features Smartphones)
बता दें Oppo और OnePlus के चीन में लॉन्च हुए डिवाइसेज ColorOS के साथ आते हैं। वहीं, ग्लोबल मार्केट में OnePlus के फोन OxygenOS के साथ आते हैं। ग्लोबल वेरिएंट में ये AI फीचर आएंगे या नहीं इसके बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई घोषणा नहीं की है। ColorOS के इन नए AI फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को AI Deletion, AI Call Summery जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। (AI Features Smartphones)
टेस्टिंग के दौरान देखे गए AI फीचर्स
पिछले दिनों ColorOS के इन नए AI फीचर्स को बीटा टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इस साल सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 सीरीज को AI फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इसके बाद से अन्य ब्रांड भी AI फीचर्स को अपने स्मार्टफोन में इंटिग्रेट करने पर जोर दे रही है। Oppo और OnePlus के इन डिवाइसेज में AI deletion फीचर गूगल पिक्सल 8 सीरीज के मैजिक इरेजर और सैमसंग के ऑब्जेक्ट इरेजर की तरह ही काम करेगा। (AI Features Smartphones)
वहीं, AI Call Summary फीचर की बात करें तो यह फीचर फोन कॉल्स को आसान बनाने के लिए किया गया है। खास तौर पर किसी बिजनेस कॉल के दौरान इस फीचर के जरिए आपके कन्वर्सेशन के महत्वपूर्ण प्वांट्स को यह समझाएगा। साथ ही, यह फीचर कॉल को एनलाइज भी कर सकता है। यह फीचर कॉल के आधार पर प्वाइंटर्स को टू-डू लिस्ट में कन्वर्ट कर देगा, ताकि आपसे कोई जरूरी जानकारी मिस न हो सके। इसके अलावा इन दोनों ब्रांड के स्मार्टफोन में Xiabou वॉइस असिस्टेंट और AI ग्रीटिंग कार्ड और फोटो स्टूडियो जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। ये AI फीचर्स स्मार्टफोन यूजर्स के कई काम को आसान बना देंगे। (AI Features Smartphones)
इन स्मार्टफोन के लिए होगा रोल आउट
- OPPO Find X7
- OPPO Find X7 Ultra
- OPPO Find X6
- OPPO Find X6 Pro
- OPPO Reno11
- OPPO Reno11 Pro
- OPPO Reno10
- OPPO Reno10 Pro
- OPPO Reno10 Pro+
- OPPO Find N3
- OPPO Find N3 Flip
- OnePlus 12
- OnePlus 11
- OnePlus Ace 3
- OnePlus Ace 2
- OnePlus Ace 2 Pro
Sandeep Kumar
