Aadhaar Card : अगर नहीं आधारकार्ड पर नहीं है डिजिटल सिग्नेचर तो हो जायेगा इनवैलिड! आज ही करा ले ये जरुरी काम, यहाँ देखें ऐड करने का पूरा प्रोसेस...
Aadhaar Card: If there is no digital signature on the Aadhaar card, then it will be invalid! Get this important work done today, see here the complete process of adding... Aadhaar Card : अगर नहीं आधारकार्ड पर नहीं है डिजिटल सिग्नेचर तो हो जायेगा इनवैलिड! आज ही करा ले ये जरुरी काम, यहाँ देखें ऐड करने का पूरा प्रोसेस...
Aadhaar Card Latest Update :
नया भारत डेस्क : आज के वक्त में आधार कार्ड लगभग हर एक सरकारी सुविधाओं और योजनाओं के लिए चाहिए होता है। लगभग हर एक सरकारी काम के लिए हमें आधार कार्ड उपलब्ध करवाना ही होता है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड फिजिकल तरीके से रखने पर खोने का डर रहता है। लेकिन आप इसकी डिजिटल कॉपी को भी रख सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुताबिक आधार की डिजिटल कॉपी भी हार्ड कॉपी की तरह से ही मान्य होता है। (Aadhaar Card Latest Update)
आधार में करना पड़ता है ऑनलाइन साइन :
जब भी हम किसी जरूरी काम के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो वहां पर हमको ऑनलाइन साइन भी करना पड़ता है। ऐसे में कई बार लोगों को ई-साइन करना होगा। लेकिन कई बार ई-साइन करना काफी बड़ी चुनौती बन जाता है। आधार का सबसे बड़ा फायदा है कि ये आधार ई साइन की सुविधा देता है। इसके जरिए आप डाक्युमेंट्स वर्चअली साइन कर सकते हैं। आधार ई-साइन को क्रिप्टोग्राफिकली डिजाइन किया जाता है जिसमें फ्रॉड का खतरा काफी कम होता है। (Aadhaar Card Latest Update)
क्यों जरूरी है ऑनलाइन सिग्नेचर :
आधार कार्ड में डिजिटल साइन करना काफी जरूरी है। क्योंकि बिना इसके आधार कार्ड ऑफिशियल यूज के लिए इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता है। इसीलिए पहले अपने आधार में डिजिटल सिग्नेचर को जरूर वेरिफाई करना जरूरी है। यह सिग्नेचर पूरी तरह से वैलिड माना जाएगा। आधार कार्ड का डिजिटल सिग्नेचर यूआईडीएआई की तरफ से पूरी तरह से मान्य है। आइये अब डिजिटल सिग्नेचर को ऐड करने का पूरा प्रोसेस भी समझ लेते हैं। (Aadhaar Card Latest Update)
? इस निशान का क्या है मतलब :
अगर आपके आधार कार्ड पर ”?” का साइन है तो इसका मतलब है कि आपके डिजिटल आधार कार्ड को मैनुअल तरीके से वैलिडेट करना होगा. आपके डिजिटल आधार कार्ड पर हस्ताक्षर है या नहीं यह देखने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करना होगा. उसके बाद आप पासवर्ड के साथ अपनी फाइल को खोलें. अब आधार कार्ड में दर्ज विवरण में वैलिडिटी स्पेस को देखना होगा. (Aadhaar Card Latest Update)
कैसे ऐड करें डिजिटल सिग्नेचर :
सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी को डाउनलोड करना होगा। फिर अपना पासवर्ड डाल कर वैलिडिटी अननोन के आईकन पर राइट क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको वैलिडेट सिग्नेचप पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक एक नया विंडो ओपन होगा। यहां पर आपको सिग्नेचर प्रॉपर्टीज पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको शो सिग्नेचर पर क्लिक करना होगा। आपको यहां पर चेक करना होगा कि सर्टिफिकेशन पाथ में कहीं भी NIC सब सीए फॉर एनआईसी 2011, नेशनल इंफॉरेमेशन सेंटर है या नहीं। (Aadhaar Card Latest Update)
इस पर मार्क करने के साथ आपको ट्रस्ट के टाब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको ऐड टू ट्रस्टेड आईडेंटिटीज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको सिक्योरिटी क्वेश्चन विंडो पर ओके पर क्लिक करना होगा। फिर वैलिडेशन को पूरा करने के लिए वैलिडेट सिग्नेचर पर क्लिक करना होगा। (Aadhaar Card Latest Update)
डिजिटल सिग्नेचर ऐड करने का प्रोसेस :
1. पासवर्ड के जरिए आधार कार्ड की PDF कॉपी को खोलिए.
2. PDF फाइल खुलने के बाद “Validity Unknown” आइकन पर राइट क्लिक करें.
3. अब “Validate Signature” पर क्लिक करें.
4. इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा. यहां “Signature Properties” पर क्लिक कीजिए.
5. अब ‘Show Certificate’ पर क्लिक कीजिए.
6. आपको यहां यह चेक करना है कि सर्टिफिकेशन पाथ में कहीं भी “NIC sub CA for NIC 2011, National Informatics centre” है या नहीं.
7. इस पर मार्क करने के साथ “Trust” टैब पर क्लिक करें, इसके बाद “Add to Trusted Identities” के विकल्प को चुनिए.
8. इसके बाद सिक्योरिटी क्वेश्चन विंडो पर “OK” का बटन दबाएं.
9. इसके बाद वैलिडेशन को पूरा करने के लिए “Validate Signature” पर क्लिक करें.
Sandeep Kumar
