Check Phone is Real or Fake : आपका फ़ोन असली है या नकली! आज ही इन तरीको से करें पता...
Check Phone is Real or Fake: Is your phone real or fake? Find out today in these ways... Check Phone is Real or Fake : आपका फ़ोन असली है या नकली! आज ही इन तरीको से करें पता...




Check Phone is Real or Fake :
नया भारत डेस्क : आपका फोन असली है या नकली। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको इसका तरीका बताएंगे। यदि यह कहा जाए कि नकली सामान और गैजेट से बाजार सजा है तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा, क्योंकि बाजार में नकली सामान की कमी नहीं है। आप जो स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं हो सकता है कि वह चोरी का हो। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जिस तरह से ई-कॉमर्स कंपनियां ऑफर के नाम लोगों को चूना लगा रही हैं। ऐसे में आपके पास भी नकली फोन हो सकता है। वैसे आप बहुत ही आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपका फोन असली है या नकली। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको इसका तरीका बताएंगे... (Check Phone is Real or Fake)
पहला तरीका
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन की साइट पर जाकर आप इसकी जानकारी हासिल कर सकते है।
पहला तरीका यह है कि आप https://ceir.gov.in/Device/CeirImeiVerification.jsp पर जाकर मोबाइल नंबर, ओटीपी के साथ लॉगिन करें।
इसके बाद अपने फोन का आईएमईआई नंबर डालकर चेक कर सकते हैं।
यदि आपके फोन का आईएमईआई नंबर ब्लॉक आता है तो इसका मतलब यह है कि आपका फोन चोरी का है।
दूसरा तरीका
दूसरा तरीका मैसेज वाला है।
आप अपने फोन में KYM लिखकर स्पेस दें और इसके बाद 15 डिजिट वाला आईएमईआई नंबर लिखकर कर 14422 पर सेंड कर दें।
यदि आपको अपने डिवाइस का आईएमईआई नंबर नहीं पता है, तो आप *#06# डायल करें।
यदि फोन में दो नंबर है तो दो आईएमईआई नंबर आएंगे।
किसी भी एक नंबर से आप फोन की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
तीसरा तरीका
मैसेज के अलावा आप KYM - Know Your Mobile एप का इस्तेमाल कर फोन की जांच कर सकते हैं।
इस एप से आपके फोन की पूरी जानकारी निकल आएगी।
यदि इस जानकारी में आपके फोन का आईएमईआई नंबर नहीं दिखाता है और ब्लॉक लिखकर आ रहा है तो समझ जाएं की आपका फोन नकली है। (Check Phone is Real or Fake)