Sahara India Helpline : सहारा इंडिया में फंसे लोगों के पैसो को लेकर सेबी ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, देखें पूरी जानकारी...
Sahara India Helpline: SEBI has released a new helpline number regarding the money of people trapped in Sahara India, see complete information... Sahara India Helpline : सहारा इंडिया में फंसे लोगों के पैसो को लेकर सेबी ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, देखें पूरी जानकारी...




Sahara India Helpline :
नया भारत डेस्क : सहारा इंडिया के निवेशको के लिए खुशखबरी सेबी ने नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपनी एक हालिया वार्षिक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि उसने एक दशक के दौरान सहारा की दो कंपनियों के निवेशकों को 138 करोड़ रुपये रिफंड किए हैं। इसके मुताबिक, पुनर्भुगतान के लिए विशेष रूप से खोले गए बैंक खातों में जमा राशि को बढ़ाकर 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है। (Sahara India Helpline)
इस वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि उसे 31 मार्च, 2022 तक 19,650 आवेदन मिले, जिसमें रिफंड के कुल 82.31 करोड़ रुपये के दावे शामिल थे। इसमें से उसने 17,526 मामलों में 68 करोड़ रपुये के ब्याज सहित 138 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया। (Sahara India Helpline)
सेबी ने इससे पहले बताया था कि उसने 31 मार्च, 2021 तक कुल 129 करोड़ रुपये का रिफंड दिया है। सेबी ने बताया कि सुप्रीम के विभिन्न आदेशों और कुर्की के नियामकीय आदेशों का पालन करते हुए उसने 31 मार्च, 2022 तक 15,507 करोड़ रुपये तक की वसूली की है। इस अवधि तक बैंकों में जमा रासि 24,076 करोड़ रुपये है। 31 मार्च, 2021 तक यह राशि 23,191 करोड़ रुपये और 31 मार्च, 2020 तक 21,770.70 करोड़ रुपये थी। (Sahara India Helpline)
सेबी से हेल्प लेने के लिए आपको उसके टोल फ्री नंबर 18002667575 या 1800227575 पर सुबह नौ बजे से शाम छह 6 बजे के बीच कॉल कर अपनी दिक्कतें बतानी होगी। इसके अलावा अगर आप सहारा से रिफंड लेने के लिए अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी। (Sahara India Helpline)
सहारा से क्लेम लेने के लिए क्या करें :
अगर आपका भी पैसा सहारा में फंसा है तो इसको वापस पाने के लिए आपको सेबी या कंज्यूमर हेल्पलाइन से बदद लेनी पड़ेगी। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे मोबाइल से शिकायत दर्ज करा सकते हैं और सेबी से क्लेम कर सकते हैं। बता दें सेबी (SEBI) ने एक दशक के दौरान सहारा इंडिया परिवार (Sahara India) की दो कंपनियों के निवेशकों को 138 करोड़ रुपये का रिफंड किया है। री-पेमेंट के लिए विशेष रूप से खोले गए बैंक खातों में जमा राशि बढ़कर 24,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। (Sahara India Helpline)
सेबी से हेल्प लेने के लिए आपको उसके टोल फ्री नंबर 18002667575 या 1800227575 पर सुबह नौ बजे से शाम छह 6 बजे के बीच कॉल कर अपनी दिक्कतें बतानी होगी। इसके अलावा अगर आप सहारा से रिफंड लेने के लिए अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी। (Sahara India Helpline)
सबसे पहले आपको कंजूमर हेल्पलाइन की वेबसाइट :
- https://consumerhelpline.gov.in/ पर जाना है |
- फिर आपको यहां पर अपना एक अकाउंट बनाएं।
- इसके बाद आपको अपने यूजर आईडी से लॉगिन करें।
- लॉगिन होने के बाद आपको अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए
- जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- इसके बाद इस आवेदन को सबमिट करें।
- अब आपकी शिकायत दर्ज हो गई और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगा।
- यह रजिस्ट्रेशन नंबर आपको ईमेल आईडी पर भी भेज दिया जाएगा
- इसके बाद जल्दी आपकी शिकायत का निवारण कर दिया जाएगा।