Watch R Talk Go: आपकी हार्ट-रेट को 24 घंटे मॉनिटर करती हैं ये स्मार्टवॉच, सेहत का ऐसे रखती हैं ख्याल...
Watch R Talk Go: This smartwatch monitors your heart rate for 24 hours, takes care of your health like this... Watch R Talk Go: आपकी हार्ट-रेट को 24 घंटे मॉनिटर करती हैं ये स्मार्टवॉच, सेहत का ऐसे रखती हैं ख्याल...




Watch R Talk Go :
नया भारत डेस्क : आज दुनियाभर में वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जा रहा है. इस एक्सपर्ट्स ये बताते हैं कि अपने दिल को कैसे स्वस्थ रखा जाए. टेक्नोलॉजी के इस दौर में अपने दिल को स्वस्थ रखना पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा आसान हो गया है. भारत में DIZO Watch R Talk Go स्मार्टवॉच आ गई है जिसके जबरदस्त फीचर्स लोगों को इसका दीवाना बना रहे हैं. इस स्मार्टवॉच ने ग्लोबल मार्केटिंग जमाने के बाद भारत में इसे हाल ही में लॉन्च किया है. वॉच आर सीरीज की ये तीसरी घड़ी है जिससे पहले कंपनी ने DIZO Watch R और डीजो वॉच R Talk को लॉन्च किया था. डीजो वॉच R Talk Go स्मार्टवॉच से जुड़ी तमाम बातें आपको डिटेल्स में जाननी चाहिए. (Watch R Talk Go)
कैसी है Watch R Talk Go स्मार्टवॉच?
इस वॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं. वॉकिंग, रनिंग, योगा और जिम्नास्टिक जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस स्मार्टवॉच में हेल्थ के सभी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लड ऑक्सीजन SpO2 सेंसर, मेंस्ट्रुअल पीरियड ट्रैकर जैसे फीचर्स शामिल हैं. अगर अपनी हेल्थ को लेकर काफी गंभीर हैं और हर समय मॉनिटर करना चाहते हैं तो ये स्मार्टवॉच आपके लिए सबसे बेहतरीन है. जिम में भी ये स्मार्टवॉच आपके लिए सबसे अच्छी साबित होगी. (Watch R Talk Go)
इसमें आपको क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे और थंडर ब्लू कलर्स में खरीद सकते हैं. इसके फीचर्स की बात करें तो 1.39 इंच के डिस्प्ले वाली इस घड़ी में रेजोल्यूशन 360×360 पिक्सल दिया गया है. डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 550 निट्स रखी गई है. डीजो वॉच R Talk Go स्मार्टवॉच को सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 गैलेक्सी की तरह डिजाइन किया गया है. (Watch R Talk Go)