Vastu for new Year: नए साल से पहले ही घर ले आएं ये खास चीजें, फिर देखें कैसे खुलते हैं भाग्‍य के दरवाजे....

Vastu for new year: Bring these special things home before the new year, then see how the doors of luck open.... Vastu for new Year: नए साल से पहले ही घर ले आएं ये खास चीजें, फिर देखें कैसे खुलते हैं भाग्‍य के दरवाजे....

Vastu for new Year: नए साल से पहले ही घर ले आएं ये खास चीजें, फिर देखें कैसे खुलते हैं भाग्‍य के दरवाजे....
Vastu for new Year: नए साल से पहले ही घर ले आएं ये खास चीजें, फिर देखें कैसे खुलते हैं भाग्‍य के दरवाजे....

Vastu for new Year :

 

नया भारत डेस्क : साल 2023 आने में अब बस कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आने वाला साल भी आपका खुशियों से भरा हो, इतना ही नहीं आप आने वाले साल में जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की पाना चाहते हैं. तो हमारा यह आज का लेख आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है. जिसमें आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताए गए उन लकी चीजों के बारे में बताएंगे, जो यदि साल का अंत होने से पहले यदि आप अपने घर में लाकर रखते हैं. (Vastu for new Year)

तो इससे ना केवल आपके घर में बरकत बनी रहती है, बल्कि आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि का वास होता है. ऐसे में चलिए जानते हैं…

क्या है वह चीजें, जो दुगना कर देंगी अगले साल का आनंद

अगर आप नए साल आने से पहले अपने घर में गोमती चक्र लाकर रख लेते हैं, तो इससे ना केवल आपको धन का लाभ होता है, बल्कि आपके जीवन में सुख समृद्धि और आपका स्वास्थ्य बेहतर रहता है.

नए साल आने से पहले आप अपने घर में यदि दक्षिणावर्ती शंख लाकर रखते हैं, आपके घर में मौजूद वास्तु दोष भी दूर होता है. इसके साथ ही आपको माता लक्ष्मी का भी विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. दक्षिणावर्ती शंख समुद्र मंथन में निकले अनमोल रत्नों में से एक है, जिसको आप अपनी तिजोरी में लाल कपड़े में लपेटकर रख सकते हैं. (Vastu for new Year)

आप अपने घर में लाफिंग बुद्धा नए साल आने से पहले लाकर रखते हैं, तो इससे नया साल आपका बेहद अच्छा जाता है. लाफिंग बुद्धा जिसे काफी शुभ माना गया है, इसे यदि आप अपने घर की उत्तर पूर्व दिशा में लाकर रखते हैं, तो इससे आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. नया साल आने से पहले यदि आप अपने घर में तुलसी का पौधा लाकर रखते हैं, तो इससे आपकी जीवन आने वाली सारी बलाएं टल जाती हैं. (Vastu for new Year)