Diabetes Control : ब्लड शुगर कंट्रोल करने में बेहद फायदेमंद है इंसुलिन का पौधा, कई गंभीर बीमारियों से भी मिलेगी राहत, जाने इसके इस्तेमाल का तरीका...

Diabetes Control: Insulin plant is very beneficial in controlling blood sugar, you will get relief from many serious diseases, know the method of its use... Diabetes Control : ब्लड शुगर कंट्रोल करने में बेहद फायदेमंद है इंसुलिन का पौधा, कई गंभीर बीमारियों से भी मिलेगी राहत, जाने इसके इस्तेमाल का तरीका...

Diabetes Control : ब्लड शुगर कंट्रोल करने में बेहद फायदेमंद है इंसुलिन का पौधा, कई गंभीर बीमारियों से भी मिलेगी राहत, जाने इसके इस्तेमाल का तरीका...
Diabetes Control : ब्लड शुगर कंट्रोल करने में बेहद फायदेमंद है इंसुलिन का पौधा, कई गंभीर बीमारियों से भी मिलेगी राहत, जाने इसके इस्तेमाल का तरीका...

Diabetes Control :

 

नया भारत डेस्क : भारत को डायबिटीज की राजधानी भी कहा जाने लगा है। खराब लाइफ स्टाइल और बिगड़ती लाइफ स्टाइल से डायबिटीज के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। यह एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है। जिसमें ब्लड शुगर कम या हो ज्यादा होने लगता है। इससे शरीर के अन्य अंगों के लिए खतरा पैदा हो जाता है। ऐसे में आप इंसुलिन का पौधा लगा सकते हैं। इंसुलिन के पत्ते की मदद से ब्‍लड शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है। इससे टाइप-2 डायबिटिज (Diabetes) की समस्‍या का इलाज किया जा सकता है। (Diabetes Control)

दरअसल इंसुलिन प्लांट एक मेडिसिनल प्लांट है। इसका इस्तेमाल कई सालों से दवाएं बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे डायरेक्ट इंसुलिन नहीं मिलता है। लेकिन इस पौधे की पत्तियों को चबाने से शरीर में इंसुलिन बनने लगता है। इस पौधे में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो डायबिटीज समेत कई गंभीर दिक्कतों से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद है। इंसुलिन प्लांट में नेचुरल केमिकल्स पाए जाते हैं। (Diabetes Control)

इंसुलिन के पत्ते डायबिटीज के लिए हैं रामबाण

इंसुलिन एक ऐसा पौधा है जिसकी पत्तियां चबाकर काफी हद तक अपना शुगर कंट्रोल कर सकते हैं। इंसुलिन प्लांट्स का आयुर्वेद में काफी महत्व है। इसका वैज्ञानिक नाम कोक्टस पिक्टस है। इसे क्रेप अदरक, केमुक, कुए, कीकंद, कुमुल, पकरमुला और पुष्करमूला जैसे नामों से भी जाना जाता है। स्‍वाद में इसकी पत्तियों का टेस्ट खट्टा होता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए इसकी पत्तियां किसी औषधि से कम नहीं है। इंसुलिन के पौधे की दो पत्तियों को धोकर आप पीस लें। अब एक गिलास पानी में इसे घोलकर सुबह-शाम नियमित रूप से सेवन करें। इसके नियमित सेवन से डाइबिटीज की बीमारी में सुधार दिखने लगता है। (Diabetes Control)

घर पर लगा सकते हैं इंसुलिन का पौधा

इंसुलिन का पौधा साल में कभी भी लगा सकते हैं। यह एक झाड़ीनुमा पौधा होता है। जिसकी ऊंचाई ढाई से तीन फीट तक होती है। बरसात के सीजन में इसके पौधे लगाना सबसे आसान माना जाता है। आप घर पर गमले में खाद और मिट्टी को सही अनुपात में डालकर इसे लगाएं और पानी देते रहें। ये आसानी से गमले में पनप जाता है। (Diabetes Control)

इंसुलिन पौधे के अन्य फायदे

इंसुलिन प्लांट में मौजूद गुण बीपी, आंख, आंत, हार्ट से जुड़ी समस्या के लिए भी फायदेमंद है। कई स्टडी में भी कहा गया है कि इंसुलिन प्लांट में मौजूद गुण और पोषक तत्व कई गंभीर बीमारियों में बहुत फायदेमंद है। इंसुलिन पौधे की पत्तियों में प्रोटीन, फ्लेवोनॉयड, एंटीऑक्सीडेंट एस्कोरबिक एसिड,beta-carotene, कार्सोलिक एसिड, टेरपोनॉयड पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर को कम करने में मदद करते हैं। (Diabetes Control)