Investment Tips: समय पर किया गया निवेश साबित होगा भविष्य में अच्छा निर्णय, लेकिन इन 5 गलतियों से बचें, जानें बचत करने की सही उम्र...
Investment Tips: Timely investment will prove to be a good decision in future, but avoid these 5 mistakes, know the right age to save... Investment Tips: समय पर किया गया निवेश साबित होगा भविष्य में अच्छा निर्णय, लेकिन इन 5 गलतियों से बचें, जानें बचत करने की सही उम्र...




Investment Tips :
नया भारत डेस्क : ऐसे कई माता-पिता हैं जिन्होंने सही समय पर पैसों की बचत और निवेश को महत्व नहीं दिया। उन्होंने जो गलतियां कीं, वे नहीं चाहते कि उनके बच्चे भी वही दोहराएं। इसलिए, बच्चे कब और कैसे निवेश कर सकते हैं कि भविष्य में एक अच्छी रकम उनके पास हो, कई अभिभावक विशेषज्ञ से इस पर सलाह लेते हैं। यदि बच्चों को बचत और निवेश के संबंध में मालूम हो और भविष्य के लिए तैयारी हो तो वे अपना जीवन समृद्ध तरीके से जी सकते हैं। (Investment Tips)
यहां करना चाहिए निवेश
निवेश के लिए 18 साल की उम्र बहुत सही है। यहां से म्यूचुअल फंड, शेयर, पीपीएफ अकाउंट में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए। निवेश करने के पूर्व उनसे संबंधित नियम व शर्तों को समझ लेना D जरूरी है। अपना पैन कार्ड बनवाना, आधार कार्ड अपडेट करना, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना जरूरी है और एक बैंक खाता भी होना चाहिए। यदि पूर्व में बैंक खाता है तो उस खाते को अपडेट कराकर उसे नाबालिग से बालिग (माइनर से मेजर) में परिवर्तित कराएं। (Investment Tips)
ये निवेश भी ज़रूरी हैं
निश्चित रूप से इस उम्र में बच्चों के पास अधिक आय नहीं होती है। अपनी पॉकेट मनी में से खचाँ का प्रबंधन करके भी छोटी-सी बचत की शुरुआत की जा सकती है जो भविष्य में काफ़ी सार्थक होगी। यहां बचत करने का मुख्य उद्देश्य ख़र्चों का प्रबंधन सीखना होता है, जिससे भविष्य में काफी लाभ मिलते हैं। (Investment Tips)
18 वर्ष की उम्र में अपने स्वयं के नाम से जीवन बीमा पॉलिसी भी ली जा सकती है। कम उम्र में बीमा पॉलिसी लेने पर कम प्रीमियम पर आसानी से अधिक बीमा कवर मिल जाता है। साथ ही, हेल्थ इंश्योरेंस भी इस उम्र में ही ले लेना चाहिए।
बैंक में खोले गए सेविंग खाते में भी 2 लाख रुपये का जीवन बीमा, 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मात्र 436 और 12 रुपये में होता है, जिसके लिए बैंक में एक फॉर्म भरकर स्वीकृति देना अनिवार्य है। (Investment Tips)
सिर्फ़ समय का फ़र्क़ है
काफी लोग अपने जीवन में सही समय पर बचत की शुरुआत नहीं कर पाते। वे नियमित बचत और पैसे का सही प्रबंधन एक साथ नहीं कर पाते हैं। यदि हम अपने जीवन के प्रारंभिक चरण से ही बचत करने की शुरुआत करते हैं तो इसके रिटर्न के परिणाम बहुत ही शानदार होंगे। (Investment Tips)