Student Bank Account: 18 साल से कम उम्र के अपने बच्चों का आज ही खोले Student Bank Account, बहुत आसान है तरीका, जानें कैसे खुलता है ये खाता और क्या हैं नियम...
Student Bank Account: Open Student Bank Account today for your children below 18 years of age, the method is very easy, know how this account opens and what are the rules... Student Bank Account: 18 साल से कम उम्र के अपने बच्चों का आज ही खोले Student Bank Account, बहुत आसान है तरीका, जानें कैसे खुलता है ये खाता और क्या हैं नियम...




Student Bank Account :
नया भारत डेस्क : आमतौर पर लोग बच्चों के नाम से अकाउंट नहीं खुलवाते, लेकिन उन्हें खुलवाना चाहिए. एक स्टूडेंट बैंक अकाउंट को टीनएजर और कॉलेज के स्टूडेंट को पैसे बचाने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. इससे स्टूडेंट अपने बचाए गए पैसे पर इंटरेस्ट कमाना शुरू कर सकते हैं. वो अपने माता-पिता को खाते में जोड़ सकते हैं. ये खाते आमतौर पर लिमिटेड फीस के साथ आते हैं. लेकिन फिर भी इनमें रेगुलर सेविंग अकाउंट के समान ही कई फैसिलिटी होती हैं. अगर स्टूडेंट के ट्यूशन फीस के पेमेंट के बाद पैसा बचा हो तो स्टूडेंट अपने लोन के लिए डायरेक्ट डिपॅाजिट सेट कर सकते हैं. स्टूडेंट सेविंग अकाउंट से एजुकेशन लोन पर भी फायदा मिलता है. एक एजुकेशन लोन पोस्ट सेकंडरी एजुकेशन या हायर एजुकेशन से रिलेटेड खर्चों को पूरा करने के लिए उधार ली गई राशि है. एजुकेशन लोन की मदद से ट्यूशन, किताबों और लिविंग एक्सपेंस को कवर किया जाता है. एक स्टूडेंट बैंक अकाउंट होने से लोन लेने में भी आसानी होती है. (Student Bank Account)
Student Bank Account कैसे काम करता है
एक स्टूडेंट सेविंग बैंक अकाउंट खोलना किसी सामान्य बैंक खाते को ओपन करने की तरह ही है. आप इसे फिजिकली बैंक जाकर ओपन कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी अकाउंट के लिए एप्लाई कर सकते हैं. स्टूडेंट बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास जरुरी डॅाक्यूमेंट होना चाहिए. जैसे कि आपको आईडी की जरुरत होगी. आप अपनी पहचान के प्रूफ के तौर पर अपने आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस को भी लगा सकते हैं. स्टूडेंट बैंक अकाउंट जीरो बैलेंस पर काम करते हैं. इसके लिए मिनिमम अमाउंट को मेंटेन नहीं रखना होता. इसके साथ ही इन अकाउंट पर कोई एक्सट्रा या मंथली चार्ज भी नहीं लगता है. (Student Bank Account)
क्या हैं इसके फायदे
स्टूडेंट बैंक अकाउंट बिना किसी चार्ज के आसानी से ओपन हो जाते हैं. आपको इन बैंकों से बहुत ही ईजी बैंकिंग की फैसेलिटी मिलती है. इसके साथ ही इन बैंक अकाउंट से बिना इंटरेस्ट रेट के लोन मिल सकता है. आप डिजिटल बैंकिंग में ट्रांजेक्शन भी कर सकते हैं. साथ ही स्टूडेंट बैंक अकाउंट एजुकेशनल सब्सिडी लेने में भी हेल्प करते हैं. इसके साथ ही इन अकाउंट का यूज करने पर कई तरह के रिवॅार्ड भी दिए जाते हैं. स्टूडेंट बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करने पर डिस्काउंट बैनिफिट भी मिलता है. आप जो पैसा बैंक में डिपोजिट करते हैं उस पर इंटरेस्ट का बैनिफिट भी मिलता है. और आगे चलकर आप इसे सेविंग अकाउंट में भी बदल सकते हैं. (Student Bank Account)
स्टूडेंट बैंक अकाउंट के होने से आप स्कॅालरशिप पर इंटरेस्ट फ्री लोन ले सकते हैं. स्टूडेंट बैंक अकाउंट से टीनएजर और कॉलेज स्टूडेंट को अपने पैसे के मैनेजनमेंट करने के तरीके को सीखने में मदद मिलती है. इसके साथ ही ये एक्सट्रा फाइनेंशियल रिसोर्स के रुप में भी एक्सेस किया जा सकता है. (Student Bank Account)