Energy Saving Socket Device : अब बिजली के बिल का टेंशन होगा खत्म, मीटर के पास लगाये ये छोटी डिवाइस, बिल हो जाएगा आधा...
Energy Saving Socket Device: Now the tension of electricity bill will be over, put this small device near the meter, the bill will be half... Energy Saving Socket Device : अब बिजली के बिल का टेंशन होगा खत्म, मीटर के पास लगाये ये छोटी डिवाइस, बिल हो जाएगा आधा...




Blackt Electrotech Energy Saving Socket Device :
नया भारत डेस्क : आज कल हर कोई भारी बिजली के बिल से परेशान हैं। कम इस्तेमाल के बाद भी बिजली का बिल ज्यादा आ ही जाता है। ऐसे में अगर आप बिजली के बिल को कम करना चाहते हैं, तो हम कुछ ऐसी डिवाइस बता रहे हैं। जिससे आपके बिजली बिल में भारी कमी आ सकती है। यह सभी डिवाइस बढ़िया क्वालिटी वाले हैं। इतना ही नहीं इन Electric Saver Device को इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। हम बिजली के बिल को आधा करने की जिस डिवाइस की बता कर रहे है वो 900 रुपये की है लेकिन अमेजन वेबसाइट में आप इसे 251 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है. ऐसे में इसकी कीमत 649 रुपये हो जाएगी. इन बैटरी को बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ता है. (Electric Saver Device)
कैसे कम खपत होगी बिजली
अगर आप हर रोज लैंप, लाइटिंग, फिशपॉड फिक्सर को बंद करना भूल जाते हैं तो यह डिवाइस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह पावर सेविंग सॉकेट टाइमर इन-बिल्ट रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है। इसकी बैटरी को बदलने की जरूरत नहीं है। बिजली गुल होने पर 1-2 महीने तक यह काम करती रहेगी। सॉकेट टाइमर में 10A/240V मैक्सिमम लोड होता है और मैन्यूफैक्चरिंग डिफॉल्ट के खिलाफ 12 महीने की वारंटी के साथ आता है। इसमें 16 अलग-अलग ऑन/ऑफ सेटिंग्स और मैनुअल ओवर-राइड कैपेबिलटीज दी गई हैं। यह डिवाइस एक 230V 24x7 एनर्जी सेविंग सॉकेट टाइप डिजिटल प्रोग्रामेबल इलेक्ट्रॉनिक टाइमर दिया गया है जो आपको इन डिवाइसेज को ऑन करने और बेंद करने के लिए एक शेड्यूल सेट करने की अनुमति देता है। (Electric Saver Device)