CG- 12 नाखून वाले कछुआ के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार: तांत्रिक क्रिया से कराने वाले थे नोटों की बारिश, नागपुर से लाकर महंगे दामों में बेचते थे, विशेष प्रजाति का कछुआ बरामद.....
Chhattisgarh Crime, 6 smugglers arrested, 12 nailed tortoise of special species recovered डेस्क। भिलाई की नेवई पुलिस ने कछुआ की तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक कछुआ जब्त किया है बेचने के लिए ये लोग ग्राहक तलाश कर रहे थे. कछुआ तस्कर नागपुर महाराष्ट्र से कछुआ लाकर दुर्ग भिलाई व आसपास के क्षेत्र में बेचते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चार आरोपी नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. वहीं दो तस्कर भिलाई क्षेत्र के हैं. जो कछुआ पुलिस ने आरोपियों के पास से पकड़ा है वह विशेष प्रजाति का था.




Chhattisgarh Crime, 6 smugglers arrested, 12 nailed tortoise of special species recovered
डेस्क। भिलाई की नेवई पुलिस ने कछुआ की तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक कछुआ जब्त किया है बेचने के लिए ये लोग ग्राहक तलाश कर रहे थे. कछुआ तस्कर नागपुर महाराष्ट्र से कछुआ लाकर दुर्ग भिलाई व आसपास के क्षेत्र में बेचते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चार आरोपी नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. वहीं दो तस्कर भिलाई क्षेत्र के हैं. जो कछुआ पुलिस ने आरोपियों के पास से पकड़ा है वह विशेष प्रजाति का था.
वे लोग नागपुर महाराष्ट्र से कछुआ लाकर यहां उसकी तस्करी करते थे. सभी आरोपी कछुए को कार में डालकर दुर्ग होते हुए धमतरी जा रहे थे. तांत्रिक क्रिया के जरिये नोटों की बारिश के नाम पर 12 नाखून वाले कछुआ के साथ छह लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपियों ने बताया कि नागपुर से कछुआ लाये थे और तंत्र मंत्र के सहारे धमतरी जा कर रुपयों की बारिश करने वाले थे.
गिरफ्तार आरोपियों में नागपुर महाराष्ट्र निवासी श्रीराम आसेकर (62 वर्ष), देवीदास मिश्रा (62 साल), ओम प्रकाश वैष्णव, मनीष कौशिक (35 साल), पांच रास्ता सुपेला भिलाई निवासी निखिल टंडन (23 साल) और कांट्रैक्टर कालोनी निवासी सुपेला भिलाई निवासी कमलेश यादव (23 साल) शामिल हैं. आरोपियों का कहना था कि इस कछुए की काफी डिमांड है और इसके उन्हें अच्छे दाम मिलने वाले थे. इसके बाद नेवई पुलिस ने वन विभाग को इसकी सूचना दी.
वन विभाग के अधिकारी वहां आए और कछुआ को जब्त किया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई. मुखबिर से सूचना मिली थी की मैत्री गार्डन के पास कुछ लोग कछुआ बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. सूचना मिलने पर खुद नेवई थाना प्रभारी ममता अली शर्मा मैत्री गार्डन के पास पहुंची. थाना प्रभारी ने 6 संदेहियों को बुलाकर पूछताछ किया. एक कछुआ मिला. बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे.