Employees News: कर्मचारियों की बड़ी तैयारी, महंगाई भत्ते-पुरानी पेंशन बहाली और प्रमोशन की मांग,जानें ताजा अपडेट…

Employees news of 7th pay commission employees update on dr and dr hike update demand of old pension restoration and promotion will get benefit केन्द्रीय और राज्यस्थान के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी होने के बाद अब राज्यों में भी डीए की मांग उठने लगी है।

Employees News: कर्मचारियों की बड़ी तैयारी, महंगाई भत्ते-पुरानी पेंशन बहाली और प्रमोशन की मांग,जानें ताजा अपडेट…
Employees News: कर्मचारियों की बड़ी तैयारी, महंगाई भत्ते-पुरानी पेंशन बहाली और प्रमोशन की मांग,जानें ताजा अपडेट…

Employees news of 7th pay commission employees update on dr and dr hike update demand of old pension restoration and promotion will get benefit


नया भारत डेस्क रिपोर्ट। केन्द्रीय और राज्यस्थान के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी होने के बाद अब राज्यों में भी डीए की मांग उठने लगी है। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश के कर्मचारियों-पेंशनरों ने महंगाई में 4 फीसदी और महंगाई राहत में 10 फीसदी बढ़ोतरी की मांग की है।पुरानी पेंशन और प्रमोशन समेत अपनी 20 सुत्रीय मांगों को लेकर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने धरने प्रदर्शन का ऐलान किया है।कर्मचारियों की मांग है कि दिवाली से पहले राज्य की शिवराज सरकार कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता व पेंशनरों के लिए 10% महंगाई राहत के आदेश जारी करें।(Employees news of 7th pay commission employees update on dr and dr hike update)

 

दरअसल, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के तत्वाधान में 7 अक्टूबर 2022 को दोपहर ठीक 1 बजे भोजन अवकाश में सतपुड़ा भवन भोपाल एवं जिलों में कलेक्टर कार्यालय पर  दीपावली से पहले प्रदेश कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता व 10% महंगाई राहत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रदाय करने के आदेश जारी करने, पुरानी पेंशन बहाल करने,सीपीसीटी की परीक्षा समाप्त कर, पदोन्नति पर लगी रोक हटाने,पेंशन के लिए अधिवार्षिक आयु 25 वर्ष तथा रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती में संविदा व स्थाई कर्मियों को पहले नियमित करने सहित अन्य 20 सूत्री मांगों को लेकर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा सभी जिलों प्रदर्शन के बाद संघ के जिलाध्यक्ष मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे।(Employees news of 7th pay commission employees update on dr and dr hike update)

 

भोपाल जिले में प्रदेश अध्यक्ष अतुल मिश्रा भोपाल जिले के अध्यक्ष मोहन अय्यर के नेतृत्व में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होकर कर्मचारियों की आवाज को बुलंद करेंगे।  इस आंदोलन को सफल बनाने को लेकर कर्मचारी नेता सर्व  एसएस रजक विजय रघुवंशी. मोहम्मद सलीम खान फुलेंद्र सिंह, आलोक तिवारी,  राजेश तिवारी, अरुण भार्गव, ओपी सोनी, उमाशंकर तिवारी, वी के सेन पारस पीटर, राकेश खरे, ताहिर खान, कैलाश सक्सेना, आरिफ अली, संजय वर्मा दामोदर आर्य, दिलीप मेहरा, अवतार सिंह, एस एल पंजवानी, रमेश चिराड ,महेश अतुलकर, अरुण भार्गव, आशुतोष शुक्ला, जय सिंह सोलंकी, राजकुमार चौरसिया, पवन कुमार मिश्रा, अशोक चौरसिया, प्रशांत ऊईके मजहर, अली महेश चंद्र द्विवेदी, अरुण सोनी, सुनील पाहुजा आदि नेताओं ने समस्त कर्मचारियों से अपनी मांगों को लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की अपील की है उक्त आशय की जानकारी प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी द्वारा दी गई।Employees news of 7th pay commission employees update on dr and dr hike update

 

दिवाली पर मिल सकता है तोहफा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों को दिवाली पर 4% महंगाई भत्ता (DA)का तोहफा दे सकती है। इसके बाद कर्मचारियों का डीए केन्द्र के समान 38 फीसदी हो जाएगा। इसमें कर्मचारियों को हर महीने 620 रुपए, अफसरों को 8558 रुपए के साथ 3 महीने के एरियर के तौर पर न्यूनतम राशि 1860 रुपए और अधिकतम 34232 रुपए मिल सकते है।वही प्रदेश के 4.75 लाख पेंशनर्स की महंगाई राहत (DR) में भी वृद्धि की जा सकती है, हालांकि इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार से वित्तीय सहमति लेना जरूरी है।Employees news of 7th pay commission employees update on dr and dr hike update