Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश,जानें कहां कैसा रहेगा मौसम...

Chhattisgarh Rain Alert: It will rain heavily in these states including Chhattisgarh

Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश,जानें कहां कैसा रहेगा मौसम...
Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश,जानें कहां कैसा रहेगा मौसम...

नया भारत डेस्क : मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि 21 और 22 मई के बीच कई राज्यों में हीटवेव का कहर देखने को मिल सकता है। इसी के साथ छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 23 मई से पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार पर बना हुआ है। पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बने इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से आंतरिक कर्नाटक तक एक ट्रफ रेखा जा रही है।

मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, हमें पश्चिमी हिमालय, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में किसी भी महत्वपूर्ण गतिविधि की उम्मीद नहीं है। दो दिनों के बाद उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग धूल भरी आंधी देखी जा सकती है, 24 मई से तीव्रता बढ़ रही है। 23 मई के आसपास दक्षिण प्रायद्वीप में बारिश और गरज के साथ छींटे बढ़ेंगे। अगले कुछ दिनों तक देश में लू नहीं चलेगी।

पिछले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी बारिश हुई। पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। पूरे देश में लू का प्रकोप नहीं देखा गया।