CG Corona Update 584 नए मरीज 2 की मौत BIG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तेज रफ्तार...रायपुर में आज 101 नये मरीज,इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े,पॉजिटिविटी रेट 9.50 प्रतिशत...देखें Corona Bulletin...

corona virus update chhattisgarh कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना( corona) का आंकड़ा चौकाने वाले आ रहे हैं। आज 584 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है.

CG Corona Update 584 नए मरीज 2 की मौत BIG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तेज रफ्तार...रायपुर में आज 101 नये मरीज,इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े,पॉजिटिविटी रेट 9.50 प्रतिशत...देखें Corona Bulletin...
CG Corona Update 584 नए मरीज 2 की मौत BIG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तेज रफ्तार...रायपुर में आज 101 नये मरीज,इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े,पॉजिटिविटी रेट 9.50 प्रतिशत...देखें Corona Bulletin...

corona virus update chhattisgarh 20  April 2023

रायपुर 20 अप्रैल 2023| कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना( corona) का आंकड़ा चौकाने वाले आ रहे हैं। आज 584 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2986 हो गए हैं. (Chhattisgarh corona update

 

छत्तीसगढ़ में आज दिनांक की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.50 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 6145 सैंपलों की जांच में 584 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में सिर्फ कोंडागांव जिले को छोड़कर सभी जिलों में नए संक्रमित पाए गए हैं।

 

प्रदेश में 27 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।प्रदेश में आज जिला नारायणपुर से 1, मुंगेली से 2, जशपुर से 2, बलरामपुर से 3, सुकमा से 4, गरियाबंद से 5, दंतेवाड़ा से 5, बस्तर में7, बलौदाबाजार से 8, कबीरधाम से 9, बीजापुर से 10, धमतरी से 14, जांजगीर-चा ंपा से 15, कोरबा से 16, बिलासपुर से 20, महासमुंद में 23, बालोद से 24, बेमेतरा से 24, रायगढ़ से 27, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 28, कांकेर से 30, सूरजपुर स े 31, कोरिया से 31, दुर्ग से 38, राजनांदगांव से 46, सरगुजा से 60, रायपुर से 101corona संक्रमित पाए गए हैं।

 

राज्य में  एक्टिव केसेस की संख्या अब बढ़कर 2986 पहुंच गई है। वहीं जांजगीर-चांपा और बस्तर जिले में कोरोना की चपेट में आने से एक एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ये संक्रमित दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे।