CG- 3 टीचर सस्पेंड: अध्यापन कार्य में लापरवाही और अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं करने पर एक्शन... तीन शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित... आदेश जारी.....
Chhattisgarh News, 3 Teacher Suspended, Action on negligence in teaching work and not following instructions of authorities, Order issued




Chhattisgarh News, 3 Teacher Suspended, Action on negligence in teaching work and not following instructions of authorities, Order issued
बीजापुर। कमलनारायण मण्डावी, सहायक शिक्षक एलबी, रामाराम कश्यप, सहायक शिक्षक एलबी और महेश देव कुंजाम, शिक्षक एलबी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। रामाराम कश्यप, सहायक शिक्षक एलबी मूल पदस्थ संस्था बालक आश्रम शाला गोगटेर, वर्तमान कार्यरत संस्था प्राथमिक शाला टुण्डेर, विकासखण्ड भैरमगढ़ ने अध्यापन कार्य में लापरवाही बरती एवं उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं किया।
कमलनारायण मण्डावी, सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला मंगलनार विकासखण्ड भैरमगढ़ ने अध्यापन कार्य में लापरवाही बरती। महेश देव कुंजाम शिक्षक एलबी माध्यमिक शाला बेंगलूर, प्रभारी संकुल समन्वयक संकुल केन्द्र बेंगलूर, विकासखण्ड भैरमगढ़ ने कार्य में लापरवाही बरती। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा कार्यालय भैरमगढ़ निर्धारित किया गया है।