CG ब्रेकिंग न्यूज : छत्तीसगढ़ के किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, मंत्री चौबे ने जारी किया बयान, 3600 रुपए प्रति क्विंटल होगा धान का दाम....
शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का दाम 36 सौ रुपए मिलेगा।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक आ गया है। ऐसे में यहां के वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने और पार्टी का एजेंडा बताने के लिए राजनितिक पार्टियाँ कई बड़े दावे और बाते करती नजर आएंगी।
इसी बीच शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का दाम 36 सौ रुपए मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अगले सरकार के कार्यकाल तक किसानों को धान का दाम 36 सौ रुपए मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा दाम छत्तीसगढ़ सरकार दे रही है। क्योंकि सरकार किसान बनाएंगे और 75 पार की सरकार होगी, तो किसानों को बड़ा लाभ छत्तीसगढ़ में होने वाला है।