शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में संपन्न हुआ शिक्षक दिवस पढ़ें पूरी खबर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में संपन्न हुआ शिक्षक दिवस पढ़ें पूरी खबर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में संपन्न हुआ शिक्षक दिवस पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर//शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में आज बच्चों ने शिक्षक दिवस को एक त्यौहार स्वरूप बड़े धूमधाम आदर- भाव के साथ सभी शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया।बच्चों का सत्कार देखकर सभी अभिभुत हो गये। इस अवसर पर संस्था के प्रमुख रजक सर ने बताया कि आज का कार्यक्रम सचमुच में दिल को छू लेने वाला कार्यक्रम है। हम कितनों चाह ले तो भी बच्चों को ऐसा कार्यक्रम लौटा नहीं सकते । बच्चों को आशीष वचन देते हुए उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हमारे बच्चें सतत अग्रसर होंगे ।कामयाबी को प्राप्त करेंगे ईश्वर से कामना की हमारे बच्चे अपने कर्तव्य पर आगे बढ़कर अपनी सफलता को प्राप्त करें ।इस अवसर पर सभी संस्था के शिक्षक व्याख्याता एवं शासकीय शिक्षा महाविद्यालय पचपेड़ी से आए बी एड के प्रशिक्षार्थियों ने भी कहा कि इस तरह के कार्यक्रम की हम कल्पना भी नहीं किए रहे शायद ही ऐसा भव्य शिक्षक सम्मान होता हो। आज के कार्यक्रम में सतनामसिंह,फणीश्वर,चित्रलेखा साहू,करिश्मा सहित सभी ने कार्यक्रम को सराहा बच्चों शुभाशीष  दिया।