CG:समाज में प्रेम और मानवता का संदेह देता है,सद्गुरु कबीर साहब की अमृत वाणी....विधायक आशीष छाबड़ा....बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़पार




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़पार में अयोजित सद्गुरु कबीर सत्य नाम धूनी कार्यक्रम में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल...सद्गुरु कबीर साहब,पंथ हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब जी के श्री चरणों मे नारीयल,पुष्प माला चढ़ाकर पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना की इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने उपस्तिथ,स्रोताजनो ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये काहा की आज बड़ी खुशी की बात है सद्गुरु कबीर साहब पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब आशिर्वाद से ग्राम मुड़पार के पावन धरा में सदगुरु कबीर सत्य नाम धूनी का कार्यक्रम रखा गया है, सत्संग हमारे मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है,सत्संग के बिना हमारा ये मानव जीवन व्यर्थ है,श्री सद्गुरु कबीर साहब के बताये है,मानव जीवन के पांच सार है,हरि भजन,साधु संगत,दया,दिन,उपकार ये जीवन मे पांच अनमोल रत्न है,हरि भजन करना चाइये,सत्संग साधुओं का जहां भी होता है,जहाँ भी सच्चे साधु मिल जाए,उनसे ज्ञान की बाते सुन्ना चाहिए,दया,दिन उपकार,हर मानव में ये तीनो गुण होना चाहिए,तभी ये हमारा ये मानव जीवन सफल होगा, सद्गुरु कबीर साहब,पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब, गुरुगोसाई डॉ.भानुप्रताप साहब की असीम कृपा,हमारे बेमेतरा क्षेत्रवायियो को मिला आ रहा है इस अवसर पर लूकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, देवशरण गोसाई,मनोज गायकवाड, गणेश महेश्वरी, धनसीग वर्मा,खेलावन वर्मा,बल्ला वर्मा,लखन वर्मा,दयाराम वर्मा, हेमप्रदास वर्मा,लुकेस्वर वर्मा, नदकुमार वर्मा,पुनीत वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित।