CG-लूट का LIVE VIDEO: राइस मिल के कर्मचारी के आँखों में मिर्च पाऊडर डालकर लूटे लाखों रुपए,फिर जो हुआ,देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो.....
राइस मिल के कर्मचारी के आँखों में मिर्च पाऊडर डालकर लूटे लाखों रुपए




जांजगीर-चांपा- अकलतरा के मिनी माता चौक के पास किसान राइस मिल के ऑफिस से दो लुटेरों ने सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस मे आकर राइस मिल के कर्मचारी से लूटपाट की।
किसान राइस मिल में मुंशी का काम करने वाले राखी कुमार कश्यप लगभग 11 बजे आफिस में हिसाब-किताब कर रहें थे। उसी समय दो लुटेरों ने आकर उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और दराज और बैग में रखे छह लाख साठ हजार नगदी को लूट कर ले गए।
दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद हो गये है । विदित हो कि इसके पूर्व भी लगभग माह भर पूर्व थाने से महज पांच सौ मीटर दूर गुरुरुघासी चौक के बिल्कुल सामने शिक्षक राजेश देवांगन के घर सात लाख की डकैती हुई थी।
उसके बाद अकलतरा के एस बी आई से लगभग 60 हजार रुपए से भरा पर्स भी पार कर दिया गया था अभी तक इन चोरियों का पर्दाफाश नहीं हो पाया है कि अकलतरा पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने दिनदहाड़े इस लूट को अंजाम दिया है । फिलहाल
अकलतरा पुलिस जाँच मे जुट गयी है