औषधि पौधों का किया वितरण




भीलवाडा। जॉइंट्स क्लब ऑफ प्रगति के तत्वाधान में औषधि पौधों का वितरण किया गया। अध्यक्ष सोनाक्षी शर्मा ने बताया कि जॉइंट सप्ताह के सातवें दिन कोरोना महामारी को देखते हुए औषधि पौधे वितरण किए गए, जिसमें नीम, गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी के पौधे वितरित किए गए, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के सानिध्य में कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम में ममता शर्मा, ओम पाराशर, उषा अग्रवाल, माया राठौड़, राजेंद्र राठी, वर्षा मित्तल आदि उपस्थित थे।