विधायक जैन ने मित्रों के साथ चाय पीकर चर्चा की...

विधायक जैन ने मित्रों के साथ चाय पीकर चर्चा की...
विधायक जैन ने मित्रों के साथ चाय पीकर चर्चा की...

विधायक जैन ने मित्रों के साथ चाय पीकर चर्चा की

नए बस स्टैंड, धरमपुरा स्टेडियम समेत अन्य जगहों पर की चर्चा

जगदलपुर : गुरुवार को सुबह भ्रमण पर निकले संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने मित्रों के साथ चाय पीकर शहर विकास की चर्चा की। विधायक जैन नए बस स्टैंड, धरमपुरा क्रीड़ा परिसर, कांग्रेस भवन के पास समेत अन्य जगहों पर पहुंचे। नए बस स्टैंड में अपने छात्र जीवन के साथियों के साथ चाय पीकर उन्होने उनका हाल- चाल जाना।

सभी स्थानों पर स्कूली व कालेज जीवन के साथियों ने गर्मजोशी से  जैन का स्वागत करते, उनसे मन की बात की। सभी ने जैन की सक्रियता की भरपूर सराहना की। उन्होने जनता से सीधे जुड़ने की  जैन की पहल की सराहना की तथा इसे जारी रखने की सलाह भी दी।

इस दौरान कुछ मित्रों ने शहर विकास का खाका भी खींचा।  जैन ने नगर विकास के लिए छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी।