आश्वासन अभियान से ग्रामीणों को मिल रहा है घर पहुंच सेवा।




नया भारत सितेश सिरदार:–टीबी संक्रमण की कड़ी को तोड़ने हेतु पीरामल स्वास्थ्य सरगुजा एवं क्षयरोग विभाग सरगुजा के संयुक्त तत्वावधान में सरगुजा जिले के सभी विकास खण्ड के सभी गांवों में पीरामल स्वास्थ्य सरगुजा के द्वारा सघन टीबी मरीज खोज अभियान चलाया जा रहा है। जिला क्षयरोग नोडल अधिकारी डॉ शैलेन्द्र गुप्ता जी, छत्तीसगढ़ पीरामल स्वास्थ्य राज्य समन्वयक फैजल रजा खान, दिग्विजय सिंह क्षेत्रीय समन्वयक पीरामल स्वास्थ्य के मार्गदर्शन एवं पीरामल स्वास्थ्य सरगुजा के जिला पर्यवेक्षक श्री मंगल पाण्डेय के नेतृत्व में सरगुजा जिले के सभी विकास खण्डों के प्रत्येक गांवों में पीरामल स्वास्थ्य की टीम जाकर पंचायत प्रतिनिधियों, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आदिवासी उपचारकर्ता, फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य इन्फुलेंसर के साथ बैठक कर आश्वासन कैम्पेनिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। इन सभी के सहयोग एवं उपस्थिति में गांव के महिला, पुरूष एवं युवाओं को टीबी बिमारी तथा टीबी मरीज सघन खोज अभियान के विषय में जागरूक किया जा रहा है। तत्पश्चात् पीरामल स्वास्थ्य सरगुजा टीम के द्वारा घर -घर जाकर टीबी बिमारी के लक्षणों के आधार पर समुदाय का स्क्रीनिंग किया जा रहा है। तथा सम्भावित टीबी मरीजों की सूची बनाई जा रही है। सम्भावित मरीजों का स्पूटम पीरामल स्वास्थ्य के कार्यकर्ताओं के द्वारा इक्ट्ठा कर जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग के लैब में पहुंचाया जा रहा है।जांच पश्चात् मरीजों को जांच रिपोर्ट की सूचना पीरामल स्वास्थ्य सरगुजा के कार्यकर्ताओं के द्वारा भी दिया जा रहा है।जांच में पाज़िटिव पाये गए सम्भावित मरीजों का स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नि: शुल्क उपचार किया जा रहा है तथा शासन की योजना के अनुसार सुविधाएं प्रदाय की जा रही हैं। पीरामल स्वास्थ्य सरगुजा के आश्वासन अभियान से ग्रामीणों को घर पहुंच सुविधाएं मिल रही हैं। पीरामल स्वास्थ्य के प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं के द्वारा कफ साउंड पद्धति से सम्भावित टीबी मरीजों का साउंड रिकॉर्डिंग किया जा रहा है। पीरामल स्वास्थ्य के राष्ट्रीय टीम का एक दिवसीय भ्रमण सरगुजा जिले में किया गया । राष्ट्रीय टीम के द्वारा कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक सुझाव भी दिया गया सरगुजा जिले को क्षयरोग से मुक्त करने हेतु पीरामल स्वास्थ्य सरगुजा के इस अभियान को क्षयरोग विभाग सरगुजा एवं सम्बन्धित विभागों से समन्वय एवं भरपूर सहयोग मिल रहा है।