हिंदू बुजुर्ग से पास्टर जीतू द्वारा मारपीट में कठोर कार्यवाही के संदर्भ में ग्रामीणों ने विहिप बजरंगदल के साथ ली बैठक...




हिंदू बुजुर्ग से पास्टर जीतू द्वारा मारपीट में कठोर कार्यवाही के संदर्भ में ग्रामीणों ने विहिप बजरंगदल के साथ ली बैठक
विश्व हिंदू परिषद ने आरोपी पर कठोर कार्यवाही करवाने दिया आश्वाशन, पीड़ित के साथ नहीं होने देंगे अन्याय
जगदलपुर : नगरनार के बाबू सेमरा में हिंदू बुजुर्ग से पास्टर जीतू द्वारा हुए मारपीट में कठोर कार्यवाही के संदर्भ में ग्रामीणों ने विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के साथ बैठक ली जिसमें बैठक के दौरान विहिप पदाधिकारी, पुलिस विभाग, ग्राम के सरपंच पंच सहित ग्राम वासी की उपस्थिति में एक शिकायत नगरनार थाने को रामसाय को मारपीट करने वाले पास्टर जीतू के खिलाफ़ व एस डी एम को ग्राम में शासकीय भूमि मे अवैध रूप से चर्च निर्माण के संबंध मे शिकायत पत्र सौपा।
सरपंच बुदरी बघेल ने बताया पास्टर जीतू द्वारा रामसाय के साथ मारपीट किया गया है l और ग्राम में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से चर्च निर्माण भी किया जा रहा है जिसकी शिकायत एस डी एम को कर दी गयी है।
पीड़ित रामसाय ने बताया की उसके रिश्तेदार कुरसोनाथ की मृत्यु 3 दिन पूर्व हुई थी जिनका हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार हुआ l जिसके आगामी रीति रिवाज 10 दिनों बाद तय थी, किंतु 3 दिनों में कार्य पूर्ण करने बिना मुझे सूचना देकर पास्टर जीतू द्वारा बैठक लिया गयाl जहाँ मुझे जानकारी मिलने पर बैठक स्थल पर गया और प्रश्न करने पर मेरे साथ मारपीट गाली गलौच और जान से मारने की कोशिस पास्टर जीतू द्वारा किया गया, जहाँ मुझे ग्राम के कुछ लोगों ने बचाया , तत् पश्चात मैंने विहिप के पदाधिकारी व पुलिस को सूचना देकर थाने में शिकायत की।
विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष पवन राजपुत ने मृत कुरसो नाथ की मृत्यु संस्कार में हिंदू रीति रिवाज को परिवर्तित कर अलग दिशा में ले जाकर धर्मांतरण करने का आरोप पास्टर जीतू पर लगाया है l राजपूत ने कहा यदि हिंदू समाज को न्याय नहीं मिलता है तो विश्व हिंदू परिषद कठोर कार्यवाही करने बाध्य होगा।
बैठक में विहिप के प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख शैलेंद्र श्रीवास्तव,विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी,नगर अध्यक्ष पवन राजपूत, जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी,नगर सह संयोजक भवानी चौहान,नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख सन्नी रैली सहित ग्राम के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।