बस्तर राजनीति में जनता के लिए उम्मीद बनकर उभरे बस्तर बेटा नवनीत का जनचौपाल लोगों का दिल जीत रहा...




बस्तर राजनीति में जनता के लिए उम्मीद बनकर उभरे बस्तर बेटा नवनीत का जनचौपाल लोगों का दिल जीत रहा
मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस नेता ने किया शहर के वार्डों के साथ नियानार ग्राम पंचायत का दौरा
विधायक और दूसरी जनप्रतिनिधि के लिये जनता मात्र वोट बैंक - नवनीत चांद
राजीव गांधी एवं मदर टेरेसा वार्ड में मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस ने लगाया जनचौपाल
जगदलपुर : बस्तर में अपने कार्यशैली लगातार परिश्रम कर जनता की सेवा के साथ राजनीति के साथ आम लोगों की पीड़ा को जोड़कर सब का दिल जीत लेने वाले युवा नेता श्री नवनीत चांद बस्तर में लगातार जमीनी दौरा कर बस्तर के तमाम जनप्रतिनिधियों को आइना दिखा चुके है परन्तु अभी भी वे शहर के साथ गांव गांव जनसंपर्क में है और लोगों के आशा और उम्मीद बने है।
गत दिवस मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक व जनता कांग्रेस जे के नेता बस्तर बेटा नवनीत चांद ने जनजागरण एवं जन समस्यायों को लेकर जनचौपाल का दौर जारी रखते हुए स्थानीय राजीव गांधी वार्ड एवं मदर टेरेसा वार्ड के साथ नियानार ग्राम पंचायत पहुंचे और वहां जन चौपाल लगाकर ग्रामीण आदिवासियों से रूबरू हुए।
पदाधिकारी के साथ पहुंचे शहर के वार्डों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव के साथ अनियमित साफ सफाई की शिकायत भी हुई राजीव गाँधी वार्ड के साथ मदर टेरेसा वार्ड में पट्टा,राशन,अव्यवस्थित साफ सफाई की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। वही नियानार ग्राम पंचायत में ग्रामीण आदिवासियों ने बताया कि सड़क मार्ग में स्थित होने के बाद भी जनप्रतिनिधियों के लापरवाही के चलते ग्रामवासी समस्याओं से जूझ रहे हैं ।
बड़ी संख्या में बस्तर बेटा के जिन चौपाल में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्या नवनीत के सामने रखी जिसे उन्होंने गंभीरता से सुनी ।
नवनीत चांद ने कहा कि विधायक की उदासीनता के चलते गांव के साथ शहरों के वार्डों में बुनियादी समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा कांग्रेस के साथ भाजपा की नीति भी यही है कि जनता का उपयोग केवल वोट बैंक के लिए किया जाए यह दुखद है ।
मुक्ति मोर्च जनता कांग्रेस जनता के साथ है हम जन जागरण के साथ जनता के साथ मिलकर समस्याओं के लिए सहमत संघर्ष करेंगे मुक्ति मोर्चा सदैव बस्तर के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा ।
इस अवसर पर संतोष सिंह,रामू नाग, चेतू नाग,डेनिस राज धनसिंग.बघेल , सोनाधर बघेल माही सोनी ,रोड्रिक सोमा,संगीता सरकार आदि पदाधिकारी एवं ग्राम व वार्ड वाशी उपस्थित थे।