CG:देवकर मुख्यालय में रवि वेल्डिंग वर्क शॉप में करीब 1टन लोहा चोरी

CG:देवकर मुख्यालय में रवि वेल्डिंग वर्क शॉप में करीब 1टन लोहा चोरी

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा जिले में चोरी का वारदात कम लेने का नाम ही नहीं ले रहा है लूटपाट,चोरी डकैती ,हत्या आत्महत्या ,जैसे आपराध दिनों दिन बहुत ज्यादा हो रहा है ऐसा ही मामला देवकर चौकी के अंतर्गत देवकर मुख्यालय में फिर एक बार चोरों ने चोरी कर फरार हो गये

बता दे कि देवकर मुख्य मार्ग पर संचालित रवि राहूल वेल्डिग शॉप जो बेमेतरा, मुख्य मार्ग एवं साजा मुख्य मोड़ पर है जहां बीती रात रविवार कल लगभग एक टन लोहे की बनी खिड़की,दरवाजा, जाली आदि सभी को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर भागने मे सफल हो गये वेल्डिग दुकान के संचालक रवि गुप्ता केशरवानी ने बताया की वह सरकारी आर्डर पर लगभग एक टन लोहे की बनी खिड़की, दरवाजा, जाली आदि बना कर रखा जिसे आज सोमवार को पहूचाना था पर बीती रात रविवार को लगभग डेढ़ बजे के आसपास चोरी हो गया घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस चौकी देवकर मे दे दिये गये है चोरी हुए लोहे के सामान की किमत लगभग एक लाख रूपये की है स्थानीय पुलिस नगर मे लगे कई जगहों पर  सी,सी,कैमरा का जांच कर  रही है

ज्ञात हो कि देवकर नगर में बहुत ज्यादा हो रहा है