CG:बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देऊरगांव के जय गोंडवाना महिला स्व सहायता समूह के प्रधानमंत्री ने किये तरीफ




प्रधानमंत्री मोदी बोले -बेमेतरा के देऊरगांव की महिलाएं देश के लिए आइकॉन*
संजूजैन:7000885784
बेमेतरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में रविवार को छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे के गृह ग्राम देउरगांव की एक स्व सहायता महिला समूह के स्वच्छता अभियान का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि देउर गांव की महिलाएं एक स्वयं सहायता समूह चलाती हैं।
इस समूह की सभी महिलाएं मिलकर सड़कों, चौराहों और मंदिरों की सफाई करती हैं। गांव के ग्रामीण और बुजुर्ग महिलाओं की सक्रियता की सराहना करते हुए नहीं थकते।
75वें स्वाधीनता दिवस के एक दिन पूर्व भी देऊरगांव की जय गोंडवाना महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने अध्यक्ष शांति नेताम के नेतृत्व में इकठ्ठा होकर पूरी गांव की सफाई अभियान में जी जान से भिड़ गईं। गली-गली डस्टबीन लेकर साफ-सफाई कर अपने गांव को साफ सुथरा रखने में बहुत ही उल्लेखनीय योगदान दिया।
इस अनुकरणीय कार्य में जय गोंडवाना महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष शांति नेताम, कलिन्द्री सोरी, द्रौपती कुंजाम, हिना नेताम, इंद्राणी, तिजिया, विश्वासा, रामहीन, जामीन, शुकवारो आदि महिला सदस्य शामिल थी।
इस संबंध में स्व सहायता समूह की अध्यक्ष शांति नेताम ने बताया कि पांच साल पहले उनकी समिति का पंजीयन हुआ है। उनका समूह सप्ताह में एक दिन गांव के चौक-चौराहों मंदिर तथा सार्वजनिक स्थल पर सफाई में अहम भूमिका निभाती हैंं।/ इसके अतिरिक्त महिलाएं गांव के गोठन के लिए दो एकड़ ने हरा चारा भी पैदा कर रही है, ताकि गोठान के पशुओं को हरा की कमी न होने पाए। वे राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना के तहत वर्मी कंपोस्ट खाद भी बना रही है। अब तक अपनी मेहनत से 70,000 का खाद्य बेच चुकी है
महिला स्व सहायता समूह का सामूहिक खाता बैंक आफ बड़ौदा और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में भी खोला गया है जहां महिलाएं उन खातों से अपनी आवश्यकतानुसार लेन-देन भी करती हैं। उनकी सक्रियता जहां महिला सशक्तिकरण के लिए एक अहम भूमिका निभा रही हैं, वही इन महिलाओं की इन सेवाओं की चर्चा अब दूर-दूर तक जा पहुंची है
===
*पंचायत के सचिव ने दी प्रेरणा और बन गया समूह*
समूह की अध्यक्ष शांति नेताकात की बनाने की दी उसके बाद समूह बनाया गया और सारी महिलाएं काम में जुट गई समूह के सदस्यों का कहना है कि आने वाले दिनों में सरकार से सहयोग प्राप्त होगा तो और भी बेहतर काम करने का प्रयास किया जाएगा ।
*प्रधानमंत्री की तारीफ से बढ़ा उत्साह*
जय गोंडवाना महिला स्व सहायता समूह देउरगांव की गतिविधियों प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंची प्रधानमंत्री ने मन की बात में साजा विकासखंड के ग्राम देउरगांव का जिक्र किया । कहा कि गांव की महिलाओं ने एक मिसाल कायम की है छोटा सा समूह बनाकर वे जिस तरह से सप्ताह में एक दिन पूरे गांव की साफ सफाई करती है , वह सभी के लिए प्रेरणादायी है
*समिति की अध्यक्ष को मोबाइल पर 11 बजे मिला मैसेज*
नरेंद्र मोदी ने मन की बात उल्लेख किया इस बात की जानकारी समिति की अध्यक्ष शांति नेताम को 11 बजे से मिली जानकारी मिलते ही खासी उत्साहित हो गई । समिति के सदस्यों ने संकल्प लिया कि आने वाले दिनों मे और बेहतर काम करेगी ।
=====
*देश के लिए आइकान बन गई*
ग्रामीण महिलाएं इतना अधिक जागरूक है कि साफ-सफाई को लेकर भी पूरे देश के लिए आइकान बन गईं है। महिलाओं के समूह द्वारा स्वप्रेरणा से यह कार्य किया जा रहा है। महिलाओं के उत्साहवर्धन के बाद ही यहां दो हजार की आबादी है। जहां पर 100 फीसद टीकाकरण हो चुका है। सभी महिलाओं को बहुत-बहुत बधाई।
विलास संदीपन रावभोसकर, कलेक्टर बेमेतरा